21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साध्वी प्रज्ञा को देख मोदी ने फेरा मुंह, फिर आगे बढ़ने का किया इशारा!

साध्वी को देख ऐसा था पीएम मोदी का रिएक्शन

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Pawan Tiwari

May 25, 2019

sadhvi pragya

भोपाल. सेंट्रल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी एनडीए की बैठक के बाद सभी नए सांसदों से मिल रहे थे। इस दौरान सभी सांसद एक-एक कर उन्हें बधाई दे रहे थे। जब साध्वी प्रज्ञा पीएम के पास पहुंची तो उऩ्होंने मुंह फेर लिया और आगे बढ़ने का इशारा कर दिया।


दरअसल, एनडीए के सभी सांसद एक-एक कर पीएम मोदी को शुभकामना दे रहे थे। पीएम भी सबको गर्मजोशी के साथ स्वागत कर रहे थे। साध्वी से पहले मध्यप्रदेश से ही बीजेपी सांसद प्रह्ललाद पटेल का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। उसके बाद कई सांसद आएं, जिन पर पीएम ने खूब प्यार बरसाया।

इसके साथ ही साध्वी प्रज्ञा से पहले महिला सांसद के रूप में निरंजन ज्योति थीं, उनका भी पीएम ने अभिवादन किया। निरंजन ज्योति के बाद एक और महिला सांसद थीं, उनका भी प्रणाम पीएम ने स्वीकार किया। इसके ठीक बाद भोपाल से बीजेपी की सांसद साध्वी प्रज्ञा थीं। वो जैसे ही पीएम के सामने हाथ जोड़े आईं तो उन्होंने मुंह फेर लिया।

साध्वी हाथ जोड़ीं तो पीएम मोदी ने भी हाथ जोड़ मुंह फेर लिया। उसके बाद उन्होंने हाथ से इशारा करते हुए आगे बढ़ने का इशारा किया। पीएम इस दौरान थोड़े असहज भी दिखे। वहीं, साध्वी की बॉडी लैंग्वेज भी कुछ ऐसा ही था। वो आगे बढ़ गईं, उसके बाद जो भी सांसद आएं पीएम मोदी ने उनसे प्यार से मिले।

गौरतलब है कि साध्वी प्रज्ञा ने गांधी जी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था। उसके बाद पार्टी की बहुत किरकिरी हुई थी। फिर साध्वी ने माफी मांग ली थी। साथ ही पार्टी ने उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा था। पीएम मोदी ने अपनी आखिरी चुनावी रैली के बाद एमपी के ही खरगोन में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उन्होंने माफी तो मांग ली हैं, लेकिन मैं उनके इस बयान के लिए कभी उन्हें दिल से माफ नहीं करूंगा।

वहीं, सेंट्रल हॉल में पीएम ने भी संबोधन में बड़बोले नेताओं को नसीहत दी है। छपास और दिखास के चक्कर में कुछ भी न बोल दें। आप कुछ बोलते हैं, उससे आपको तो परेशानी होती ही हैं, साथ में दूसरे लोगों की परेशानी भी बढ़ जाती हैं। ऐसे में इन चीजों से बचिए। साथ ही उन्होंने कहा कि जहां कहीं आपसे मीडिया वाले कुछ पूछने लगें तो आप कहिए कि मुझे जानकारी नहीं। एक घंटे बाद पता कर बताऊंगा।