
कांग्रेस के नेता कंफ्यूज और पार्टी हो गयी फ्यूज, केरल में गाय काटने वाले मध्यप्रदेश में गौशाला की बात करते हैं: मोदी
भोपाल. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को छिंदवाड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, आज मैं छत्तीसगढ़ का दौरा करके आया हूं। और यहां अफवाहों का बाजार गर्म करता है। मेरे बारे में कहा जाता था मोदीजी नहीं आएंगे...आएंगे पर निश्चित नहीं है क्योंकि मालदीव में हैं...। मोदी ने तंज कसते हुए कहा, अरे भाई इतना डर क्यों लग रहा है मोदी से।
कमलनाथ पर तंज: कमलनाथ का नाम लिए बिना उन पर तंज कंसते हुए मोदी ने कहा, आपके सांसद लगातार यहां से जीत रहे हैं पर दुकान गाजियाबाद और नागपुर में खोलते हैं। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो पर हमला करते हुए मोदी ने कहा, मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कहते हैं कि गुंडा चलेगा, बेईमान चलेगा, भ्रष्टचारी चलेगा मुझे कोई भी उमीदवार चलेगा बस जीतने वाला चाहिए। जिन लोगों ने ऐसे उम्मीदवारों को चुना है, ऐसे लोगों के हाथ में मध्यप्रदेश देना चाहिए क्या? देश की आजादी से अब तक कांग्रेस पार्टी ने झूठ बोलने की इतनी जबरदस्त प्रैक्टिस की है कि उनको अब झूठ बोलने में और झूठ फ़ैलाने में महारथ हासिल हो गया है। उन्होंने कहा, मुझे पता है इस बार छिंदवाड़ा नया इतिहास रचने वाला है। घोषणा पत्र में तो मध्यप्रदेश पार्टी गाय माता का गौरवगान कर रही है लेकिन केरल में खुलेआम रास्ते पर कांग्रेस के लोग गाय के बछड़े का सर काटकर मांस खाते हुए अपनी तस्वीर निकालकर कहते हैं कि गौ-मांस खाना हमारा अधिकार है।
कमलनाथ के विकास मॉडल पर हमला: कमलनाथ के छिंदवाड़ा मॉडल पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा, कि इस रागदरबारी हैं। ये सपने बेचकर ठगी करने वाले लोग हैं। धोखा करना कांग्रेस पार्टी के स्वाभाव में है इसलिए देश की जनता उनपर विश्वास करने वाली नहीं है। हिंदी और इंग्लिश के शब्दकोश में जितनी भी गालियां है, कांग्रेस पार्टी के नेता मोदी पर चिपकाने पर लगे हुए हैं। चायवाले को गाली, पकोड़े वाले को गाली, चौकीदार को गाली, आदिवासियों के पहनावे को गाली, देश के सेना के अध्यक्ष को गाली, कांग्रेस पार्टी अपना संतुलन खो बैठी है। पार्टी के नेता कंफ्यूज हो गए हैं और पूरी की पूरी कांग्रेस पार्टी फ्यूज हो गयी है।
मोदी ने इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर तंज कसा। कमलनाथ के कथित वीडियो का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्षजी वीडियो में कहते हैं कि गुंडा-बदमाश-चोर-लुटेरा-भ्रष्टाचारी उम्मीदवार चलेगा, लेकिन जीतने वाला कैंडिडेट चाहिए। जिन्होंने ऐसे लोगों को सेलेक्ट किया है, क्या ऐसे लोगों को मध्यप्रदेश दिया जा सकता है। 'ऐसे लोगों को लाया जाएगा, तो मध्यप्रदेश का क्या हाल होगा.. आपने सोचा है। गुंडों से मध्यप्रदेश को बचाना चाहिए, जिन स्टैंडर्ड पर उन्होंने उम्मीदवारों को चुना है, ऐसे लोगों को मध्यप्रदेश दे सकते हैं। नामदार दिल्ली में बैठकर ऐसे लोगों को पसंद कर रहे हैं। आज मुद्दा मध्यप्रदेश को ऐसे पंजे में जाने से बचाने का है।' कमलनाथ के घर में गैस के लिए लाइन लगती थी लेकिन सत्ता में आते ही हमने उज्जवला योजना के तहत करोड़ों गैस कनेक्शन दे रहे हैं। उन्होंने कमलनाथ को राग दरबारी बताया।
Updated on:
18 Nov 2018 04:26 pm
Published on:
18 Nov 2018 04:12 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
