23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Modi ने जारी की 483 करोड़ की पहली किस्त, 1271 अटल ग्राम भवनों की दी सौगात

Atal Gram Bhawans: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर रोड शो किया और कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Akash Dewani

May 31, 2025

PM Narendra Modi released first installment of 483 crores for building 1271 Atal Gram Bhawans across country at Women Empowerment Maha Sammelan bhopal mp

भोपाल में पीएम नरेंद्र मोदी ने 1271 अटल ग्राम भवनों के लिए 483 करोड़ की पहली किस्त जारी की (सोर्स: पत्रिका फाइल फोटो)

Atal Gram Bhawans: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज 31 मई को मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर आयोजित महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में वे शामिल हुए और कई अहम परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने सबसे खास सौगात 1271 अटल ग्राम सुशासन भवनों (Atal Gram Bhawans) के निर्माण के लिए 483 करोड़ की पहली किश्त जारी की। मंच पर उनके साथ सीएम डॉ.मोहन यादव, राज्यपाल मांगूभाई पटेल और भाजपा अध्यक्ष बीडी शर्मा भी मौजूद रहे।

गांवों को मिलेगी स्थायी प्रशासनिक पहचान

प्रधानमंत्री मोदी देशभर के 1271 गांवों को अटल ग्राम सुशासन भवनों की सौगात दी। इन भवनों से पंचायत स्तर पर प्रशासनिक ढांचे को मजबूती मिलेगी। ग्राम पंचायतों को अब स्थायी भवन मिलेंगे, जहां वे बैठकों, फाइलिंग और प्रशासनिक कामकाज को व्यवस्थित तरीके से संचालित कर सकेंगी।

यह भी पढ़े- अहिल्या-'मैं इंदौर को एक ऐसा नगर बनते देखना चाहती हूं, जहां तकनीक, संस्कृति, संवेदना साथ-साथ बढ़े'

483 करोड़ की पहली किस्त जारी

सरकार की ओर से इस परियोजना के लिए कुल 483 करोड़ की पहली किश्त जारी की गई। यह राशि सीधे ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित की जाएगी, जिससे निर्माण कार्य समय पर शुरू हो सके। ये भवन ग्रामीण शासन की पारदर्शिता और सुचारू संचालन में क्रांतिकारी बदलाव लाएंगे।

देवी अहिल्याबाई को समर्पित विशेष सिक्का और डाक टिकट

महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन के दौरान पीएम मोदी देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर 300 रुपए मूल्य का विशेष स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया। यह देश का पहला 300 रुपए मूल्यवर्ग का सिक्का है, जो ऐतिहासिक और संग्रहणीय दृष्टि से खास है।