scriptदो दिनों के लिए एमपी आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, जानिए कहां करेंगे रात्रि विश्राम | PM Narendra Modi will come to MP on 23 February | Patrika News
भोपाल

दो दिनों के लिए एमपी आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, जानिए कहां करेंगे रात्रि विश्राम

pm modi bhopal visit उनका भोपाल का कार्यक्रम तय हो गया है।

भोपालFeb 21, 2025 / 09:00 pm

deepak deewan

pmmodibhopalvisit

pmmodibhopalvisit

मध्यप्रदेश में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट जीआईएस का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कई देशों के उद्योगपति शामिल होंगे। भोपाल में 24 फरवरी से प्रारंभ होनेवाले इस दो दिवसीय कार्यक्रम में दुनियाभर के हजारों निवेशक शामिल होंगे। देश के
प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, एन चंद्रशेखरन, नोएल टाटा, अजीम प्रेमजी, आनंद महिंद्रा, सुनील भारती मित्तल आदि भी यहां आएंगे। ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट जीआईएस का शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। इसके लिए उनका भोपाल का कार्यक्रम तय हो गया है। ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिए तैयारियों को तेजी से अंतिम रूप दिया जा रहा है। मानव संग्रहालय में टेक्सटाइल-ऑटो मोबिलिटी एक्सपो के लिए विशाल डोम बनाया जा रहा है।
नगर निगम व लोक निर्माण विभाग ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट जीआईएस को देखते हुए शहर को संवारने में लगे हैं। मप्र टूरिज्म बोर्ड भी मेहमानों की खातिरदारी की व्यवस्था में जुटा हुआ है। पहले दिन ही ऊर्जा एवं नवकरणीय ऊर्जा की समिट होगी। इसमें खासतौर पर मोहासा बाबई में बन रहे ऊर्जा पार्क को प्रोजेक्ट कर उसमें बड़ी कंपनियों से निवेश आमंत्रित किया जाएगा। डाटा सेंटर में निवेश के प्रयास भी किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: अब ट्रेन से सफर करेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया, 7 फरवरी से शुरु होगा चार दिनी दौरा

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 24 फरवरी को सुबह 10 बजे से शुरु होगी। इसका शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। जीआईएस के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का एमपी दौरा तय हो गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे एक दिन पूर्व यानि 23 फरवरी को ही भोपाल आ जाएंगे और यहीं रात रुकेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी भोपाल में राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। 24 फरवरी को समिट के शुभारंभ के बाद पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर करीब 12 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
इस समिट में 30 देशों के राजदूत और काउंसलर भी शामिल होंगे। इसके साथ ही कई केंद्रीय मंत्री भी जीआईएस में आएंगे। समिट में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अश्विनी वैष्णव, पीयूष गोयल आदि के शामिल होने की उम्मीद है।

Hindi News / Bhopal / दो दिनों के लिए एमपी आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, जानिए कहां करेंगे रात्रि विश्राम

ट्रेंडिंग वीडियो