
पीएम नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना में शुरू हुई पीएम सूर्य घर योजना को गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दे दी गई है। आयोध्या राममंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन ही पीएम मोदी इस योजना की घोषणा की थी। इसी को लेकर अब एमपी में भी काम तेजी से शुरू हो गया है। जिसके लिए प्रदेश में वॉलंटियर फोर्स बनाई जाएगी।
पीएम सूर्या घर योजना साल 2024 में ही 22 जनवरी को घोषित की गई थी। इस योजना के तहत 1 करोड़ से ज्यादा घरों में सोलर पैनल लगाए जाएंगे। जिसमें 300 रूपए युनिट बिजली माफ किया जाएगा। इस स्कीम से गांव-शहरों में रूफटॉप सोलर प्लांट लगवाने वाले लोगों को सब्सिडी दी जाएगी। इस स्कीम में गरीब और मिडिल क्लास के लोगों को शामिल किया गया है।
परिवारों के लिए दो किलोवॉट तक के रूफटॉप सोलर प्लांट पर बेंचमार्क की कास्ट पर 60 परसेंट सब्सिडी मिलेगी। इसके अलावा अगले एक किलोवॉट पर 40 परसेंट और सब्सिडी मिलेगी। अभी की बात करें तो बेंचमार्क प्राइस पर 3 किलोवॉट के प्लांट पर लगभग 1.45 लाख की लागत आएगी। वहीं 1 किलोवाट सिस्टम के लिए 30,000 रुपये, 2 किलोवाट सिस्टम के लिए 60,000 रुपये और 3 किलोवाट या उससे अधिक सिस्टम के लिए 78,000 रुपये की सब्सिडी निर्धारित है।
पीएम सूर्या घर योजना का लाभ लेने के लिए https://pmsuryaghar.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। सब्सिडी के लिए नेशनल पोर्टल के जरिए आवेदन करना होगा। वहां दिए गए वेंडरों की लिस्ट में से लोग अपनी पंसद से वेंडर को चुन सकेंगे, जो कि रूफटॉप सोलर को इंस्टाल करेगा।इसकी इंस्टॉलेशन प्रोसेस पूरी होने के बाद डिस्कॉम द्वारा नेट मीटरिंग की जाएगी। इसके सर्टिफिकेट पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। जिसके बाद सब्सिडी सीधे खाते में भेज दी जाएगी।
मध्यप्रदेश के 16 जिलों में पीएम सूर्या घर योजना का काम शुरू हो चुका है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत आने वाले 16 जिलों में ये योजना पर काम शुरू कर दिया गया है। इनमें भिंड,मुरैना,दतिया,ग्वालियर,गुना,श्योपुर,शिवपुरी,विदिशा,राजगढ़, हरदा,अशोकनगर,बैतूल,रायसेन,होशंगाबाद,सीहोर,और भोपाल शामिल है।
Updated on:
01 Mar 2024 08:50 pm
Published on:
01 Mar 2024 02:30 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
