19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video- सीएम के क्षेत्र में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 डंपर जब्त

सीएम के क्षेत्र में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 डंपर जब्त...

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Sunil Sharma

Jun 27, 2018

police action

सीएम के क्षेत्र में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 डंपर जब्त

सीहोर। रेत खनन कर अवैध परिवहन की लगातार आ रही शिकायतों के बीच मध्यप्रदेश पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 डंपरों को जब्त किया है। जानकारी के अनुसार राजधानी भोपाल के पास स्थित सीहोर जिले में हो रहे लगातार अवैध परिवहन को देखते हुए बुधवार को इछावर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की।

इस कार्रवाई में रेत का अवैध परिवहन करते 8 डम्परों को जब्त किया गया। जानकारी के अनुसार ये डम्पर फांगिया के नजदीक मगरा बिजश नगर बोरदी कला पगरा खाती से होते हुए निकल रहे थे, इसी दौरान इछावर पुलिस ने इन पर कार्रवाई की।

इस पूरे मामले में खास बात यह रही कि यहां से दो डम्पर रेत खालीकर भागने मे सफल भी रहे, इ्छावर पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई ने जहां रेत माफियाओं में पुलिस काडर बैठाने का काम किया। वहीं पुलिस द्वारा बुधवार की सुबह 6:00 बजे अवैध परिवहन पर शिकंजा कसने के तहत की गई इस कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मचा गया।

इछावर थाना की पूरी टीम के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई करते हुए इ्छावर थाना प्रभारी एमआर खान ने बताया कि कार्रवाई के दौरान यहां पर SDM,तहसीलदार या माइनिंग का कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था। इस पूरी कार्रवाई में इछावर पुलिस ने अपनी टीम के साथ 8 डंपर जब्त किए।


पहले भी हो चुके हैं डंपर जब्त:
कुछ समय पहले ही नसरूल्लांगज से आ रहे रेत से भरे हुए तीन डम्पर को इछावर एसडीएम मेहताबसिहं ने जब्त कर कार्रवाई की। जो रेत से भरे ओवर लोड और बिना रायल्टी मिला। जिसको लेकर उन्होने कार्रवाई की और इछावर थाने में लाकर खडा करवा दिया इसके बाद से रेतमाफियों में हडंकप मचा हुआ है।

एसडीएम मेहताबसिहं का कहना है अवैध परिवाहन और रेत से भरे ओवरलोड डम्परों और ट्रेक्टर ट्राली के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

बेखौफ होते जा रहे हैं रेत माफिया...
वहीं हर बार होने वाली कार्रवाई और रेत के अवैध खनन के संबंध में जानकारों का मानना है कि क्षेत्र के रेत माफिया अवैध परिवहन में नहीं होने वाली रोक टोक को देखते हुए बेखौफ होते जा रहे हैं। वहीं पुलिस की ओर से कभी कभी होने वाली कार्रवाई ने भी इनके डर को खत्म किया है। सूत्रों की माने तो इन अवैध परिवहन करने वालों ने ऐसे रास्तों की भी खोज कर ली है जो गांवों के अंदर से होते हुए दूर स्थानों पर निकलते हैं। जिसके चलते यह आसानी से पुलिस के हाथ नहीं चढ़ते।