मंगलवार दोपहर जिला अध्यक्ष पीसी शर्मा, पूर्व परिषद अध्यक्ष कैलाश मिश्रा, पूर्व महापौर दीपचंद यादव, विभा पटेल, नेता प्रतिपक्ष मोहम्मद सगीर, पार्षद गुड्डू चौहान औ मोनू सक्सेना सहित दर्जनों कार्यकर्ता दोपहर 12 बजे हबीबगंज थाना पहुंचे थे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए थाने का मैन गेट बंद कर दिया था। प्रदर्शकारी इसे तोड़कर अंदर घुसे और सीएसपी को शिकायती आवेदन दिया। कांग्रेसी पीसीसी घुसकर लाठियां बरसाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग कर रहे थे। शुरुआत में सीएसपी ने प्रकरण दर्ज करने से इनकार किया। एेसे में कांग्रेसियों ने थाने में नारेबाजी शुरू कर दी। तब सीएसपी ने आवेदन लेकर जांच कराने की बात कही। तब कांग्रेसी बाहर निकले और मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। इसके बाद प्रदर्शनकारी रविशंकर नगर तक पैदल मार्च करते हुए गए। पूर्व नेताप्रतिपक्ष राहुल भैया और अन्य कांग्रेसियों ने पुलिस मुख्यालय पहुंचकर डीजीपी के नाम का ज्ञापन एडीजी को सौंपकर मामले की जांच कराने की मांग की।