
Police arrested Golkhedi Patwari Ujjwal Upadhyay taking bribe - image- patrika
Golkhedi Patwari Ujjwal Upadhyay - एमपी की राजधानी में एक पटवारी को रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा। पटवारी ने नामांतरण के लिए रिश्वत की मांग की थी। इसकी लोकायुक्त भोपाल को शिकायत की गई। लोकायुक्त ने अपनी जांच में शिकायत को सही पाया तो पटवारी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। सोमवार को पुलिस टीम ने पटवारी को 9 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।
पुलिस ने कोलार रोड गोलखेड़ी के पटवारी उज्जवल उपाध्याय को 9000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। लोकायुक्त भोपाल इकाई की इस ट्रेप कार्रवाई में टीम प्रभारी दिलीप झरवड़े, ट्रैपकर्ता अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक मंजू सिंह पटेल व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि हुजूर तहसील के आवेदक प्रदीप माली ने हल्का नंबर 23 के पटवारी उज्जवल उपाध्याय द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। आवेदक के पैतृक जमीन का फोती नामांतरण करने के एवज में यह रिश्वत मांगी थी।
प्रदीप माली द्वारा की गई शिकायत का सत्यापन किया और सही पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल दुर्गेश राठौर ने ट्रैप टीम गठित की। टीम ने आरोपी पटवारी उज्जवल उपाध्याय को गोल खेड़ी में नायरा पेट्रोल पंप के पास ₹9000 की रिश्वत राशि लेते हुए पकड़ लिया।
Published on:
30 Jun 2025 09:45 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
