13 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

देर रात पुलिस विभाग में फिर तबादले, इस बार कई थाना प्रभारी इधर से उधर, देखें लिस्ट

Police Department Transfer : इस बार तबादले अधिकारी लेवल पर हुए हैं। आपको बता दें कि, विभाग ने कई थाना प्रभारियों का ट्रांसफर किया है।

भोपाल

Faiz Mubarak

Jun 18, 2025

Police Department Transfer
भोपाल में कई थाना प्रभारी इधर से उधर (Photo Source- Patrika Input)

Police Department Transfer :मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस विभाग का बड़ा फेरबदल चल रहा है। राजधानी भोपाल में मंगलवार देर रात एक बार फिर तबादलों की सूची जारी हो गई। इस बार तबादले अधिकारी लेवल पर हुए हैं। आपको बता दें कि, विभाग ने कई थाना प्रभारियों का ट्रांसफर किया है।

पुलिस मुख्यालय से जारी लिस्ट के अनुसार, कई थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया गया है। इनमें मुख्य रूप से अनुराग लाल को अशोका गार्डन थाने की कमान मिली है। वहीं, शिल्पा कौरव को बजारिया थाने भेजा गया है। भूपेंद्र कोर सिंधु को थाना अपराध शाखा भेजा। वहीं धर्मेंद्र मौर्य को चुना भट्टी की कमान मिली है। संदीप पवार को मिसरोद थाने की कमान मिली है। मिसरोद थाना प्रभारी मनीष भदौरिया को पुलिस लाइन में भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- देर रात पुलिस विभाग में थोकबंद तबादले, 699 पुलिसकर्मी किए इधर से उधर, देखें लिस्ट

थाना प्रभारियों के ट्रांसफर की लिस्ट जारी

आपको बता दें कि, थाना प्रभारियों के ट्रांसफर से महज 24 घंटे पहले सोमवार देर रात को पुलिस विभाग द्वारा सिर्फ भोपाल के 699 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया था। जारी लिस्ट के अनुसार, 699 पुलिसकर्मियों में 30 उप‌निरीक्षक (सब इंस्पेक्टर), 56 सहायक उपनिरीक्षक (असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर), 313 प्रधान आरक्षक और 301 आरक्षक शामिल हैं। यह कार्रवाई सरकार के निर्देशों के साथ की गई है। दरअसल सरकार ने लंबे समय से एक ही थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों को हटाने की बात कही थी।