
कॉन्ट्रेक्टर का अश्लील वीडियो बनाकर पुलिस अफसर की पत्नी ने की एक करोड़ की डिमांड
भोपाल. भोपाल में हाईक्लास सोसायटी का एक हैरान कर देने वाला हाईप्रोफाइल मामला सामने आया है। यहां एक कॉन्ट्रेक्टर से एक महिला अपने साथियों के साथ मिलकर एक करोड़ रुपए की डिमांड कर रही है उसे धमकी देती है कि अगर पैसे नहीं दिए तो रेप के झूठे केस में फंसा देगी। आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस महिला पर पैसों के लिए कॉन्ट्रेक्टर को ब्लैकमेल करने के आरोप लग रहे हैं वो एक पुलिस अफसर की पत्नी है। जिसके खिलाफ अब पुलिस ने कॉन्ट्रेक्टर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले में पुलिस की अफसर की पत्नी के साथ ही उसकी एक सहेली व दो अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है।
हाईक्लास सोसायटी का हाईप्रोफाइल मामला
सीहोर के रहने वाले कॉन्ट्रेक्टर मुकेश वर्मा ने भोपाल में खजूरी सड़क थाना पुलिस में एक पुलिस अफसर की पत्नी, उसकी सहेली व दो अन्य लोगों क खिलाफ अश्लील वीडियो बनाकर 1 करोड़ रुपए की डिमांड करने के आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित कॉन्ट्रेक्टर मुकेश वर्मा खुद को पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक करण सिंह वर्मा का रिश्तेदार बताता है जिसका कहना है कि पुलिस अफसर की पत्नी सोनाली दातरे के साथ उसकी पहचान थी जो उसे ब्लैकमेल कर रही है। उसके मुताबिक सोनाली ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया है जिसे वायरल करने व उसे झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर वो उससे एक करोड़ रुपए की डिमांड कर रही है। इस पूरे खेल में सोनाली के साथ एक आरती ठाकुर नाम की महिला भी शामिल है।
बर्थ-डे पार्टी में बुलाया, ब्लैकमेल किया
कॉन्ट्रेक्टर मुकेश वर्मा ने पुलिस को बताया है कि 16 नवंबर को सोनाली ने उसे फोन कर बर्थ-डे पार्टी के बहाने भोपाल के न्यू मार्केट में मिलने बुलाया था जब वो वहां पहुंचा तो सोनाली के साथ उसकी सहेली आरती ठाकुर भी थी। न्यू मार्केट से हम तीनों खजूरी सड़क पर स्थित आकृति एक्जोटिका पहुंचे जहां 2500 रुपए में मकान बुक किया और फिर वहीं पर दोपहर से ही शराब पार्टी करने लगे। जहां दोनों ने मिलकर पहले तो उसे ज्यादा शराब पिलाई और फिर जब वो नशे में धुत हो गया तो अपने दो नकाबपोश साथियों को बुलाकर उसे बंधक बना लिया। नशा उतरने पर नकाबपोश बदमाशों से उसे पिटवाया और फिर ब्लैकमेल करना शुरु कर दिया। मुकेश का आरोप है कि सोनाली ने उसे धमकाते हुए कहा कि उसने उसका अश्लील वीडियो बना लिया है अगर 1 करोड़ रुपए नहीं दिए तो वीडियो वायरल कर देगी और पुलिस में रेप की झूठी शिकायत भी दर्ज कराएगी। साथियों की मदद से उसका मोबाइल छीन लिया और पासवर्ड पूछकर तीन बार में 1 लाख 9 हजार रुपए भी ऑनलाइन अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए। धमकी देने के बाद सोनाली अपने साथियों के साथ वहां से चली गई और बाद में उसने डायल 100 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। 17 नवंबर को भी फोन कर सोनाली ने उसे बाकी रुपए देने के लिए धमकाया।
पुलिस अफसर पति रहता है पत्नी से अलग
जानकारी के मुताबिक सोनाली दातरे की शादी एक पुलिस अफसर से हुई थी लेकिन उसकी हरकतों के कारण पति ने भी उसे छोड़ दिया है। कोर्ट के फैसले के बाद दोनों अलग अलग रहते हैं। बताया जाता है कि सोनाली के कई सीनियर पुलिस अधिकारियों से करीबी रिश्ते रहे हैं जिसका फायदा उठाकर उसने पति के खिलाफ भी कई केस दर्ज कराए थे जिसके कारण पति को पुलिस से बर्खास्त कर दिया गया और उसने भोपाल छोड़ दिया। हालांकि बाद में विभागीय जांच में सभी आरोप लगत साबित हुए थे। इतना ही नहीं सोनाली पहले भी काफी विवादों में रही है। जिसके कारण अब पुलिस सोनाली के पुराने अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है। ये भी पता चला है कि उसने जहांगीराबाद थाने में 3 लोगों के खिलाफ अपहरण की झूठी शिकायत पूर्व में दर्ज कराई थी। वो रेप का केस दर्ज कराने भी थाने पहुंची थी लेकिन मामला संदिग्ध होने के कारण पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज नहीं की थी।
Published on:
19 Nov 2022 04:47 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
