
ये होता है गुड टच और बैड टच, इन बातों का बच्चें और महिलाएं रखें ध्यान
भोपाल. मध्यप्रदेश में बच्चों और महिलाओं पर हो रहे यौन हिंसा को देखते हुए मंगलवार को विशेष किशोर पुलिस ने बच्चों और महिलाओं को बैड टच और गुड टच के बारे में जानकारी दी। राजधानी के जहांगीराबाद स्थित आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 586 में बच्चों और महिलाओं यौन हिंसा से बचने के लिए सुरक्षा के उपाय भी बताए।
उन्होंने महिलाओं को बताया कि अगर उनके ऊपर किसी प्रकार का हमला होता है, कोई किसी प्रकार की छेड़खनी करता है तो महिला पुलिस को इसकी सूचना दें। इसके अलावा 1098 पर भी महिलाएं यौन हिंसा की शिकायत कर सकती है।
बच्चों को प्रेक्टिकल कर समझाएं
विशेष किशोर पुलिस इकाई ने आंगनबाड़ी केन्द्र को यह जानकारी देते हुए कहा कि बच्चों को सबसे पहले बैड टच के बारे में बताए। बाद में उन्हे गुड टच क्या होता है इसकी भी जानकारी दें। महिलाओं और बच्चों को ये जानकारी ना सिर्फ बता देने से होगा बल्कि उन्हे प्रेक्टिकल कर समझाने की कोशिश करें। जिससे बच्चें बैड टच और गुड टच के बारे में आसानी से समझ सके।
बैड टच और गुड टच
जब आपको कोई ऐसे टच करे जिससे आपको उससे बुरा लगे तो ये बैड टच हो सकता है। साथ ही अगर कोई अनजान व्यक्ति आपके प्राइवेट पार्ट्स को गलत तरीके से छूने की कोशिश करे तो यह बैड टच की श्रेणी में आता है।
वहीं अगर कोई आपके साथ गलत हरकत करें और बोले कि किसी को बताना मत, तो ये भी बैड टच होता है। जब आपको कोई टच करे और उससे आपको अच्छा लगे तो ये गुड टच होता है। कोई आपको प्यार करने के लिए मदद करने के लिए आपको टच करता है तो आप इसे गुड टच कहेंगे।
प्राइवेट पार्ट्स के बारे में बताएं
जब बच्चों को बैड टच के बारे में बताएं तो खुलकर उन्हें प्राइवेट पार्ट्स के बारे में भी बताएं। उन्हें बताएं कि शरीर की कौन-कौन सी जगह पर सिर्फ मां-बाप ही टच कर सकते हैं। अगर कोई दूसरा ये करता है तो यह गलत होता है। इसमें बताएं कि कोई जबरदस्ती आपको किस करता है तो ये यह कैसे गलत होता है।
Published on:
31 Jul 2018 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
