16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गांव में करता था चोरी, पिटाई के बाद भागा मुंबई, बी-ग्रेड फिल्म स्टूडियो में पकड़ता था लाइट

पुलिस ने निकाली आशिक की ‘बारात’ जूते चप्प्लों से हुआ स्वागत

3 min read
Google source verification
NEWS

juloos

भोपाल. ये दूरियां हम दोनों के दरमियान पहले से ही थीं, मगर न जाने क्यों इसका एहसास उसके घर में आने के बाद हुआ..। इसे रोहित की दीवानगी की हद कहें या सनक। शनिवार दोपहर जलालत भरा जुलूस निकलने के दौरान जूते-चप्पलों से हुई पिटाई के बाद भी दीवानगी का नशा उसके सिर चढकऱ बोलता रहा।

शायरी से जवाब देता रहा। अपने किए पर उसे कोई पछतावा नहीं था। हवालात में भी वह बेफिक्र दिखा। उसके चेहरे में शिकन तक नहीं थी। पुलिस ने मिसरोद थाने से मॉडल के फ्लैट तक उसका जुलूस लेकर पहुंची तो उसे देखते ही कॉलोनीवासियों का गुस्सा फूट पड़ा। महिलाओं ने उसे चप्पल-लाठी से पीटा। पुलिस किसी तरह उसे कार में बैठाकर वापस थाने लाई।

पुलिस ने अदालत में पेश कर सोमवार तक रिमांड पर लिया। पुलिस पूछताछ में उसने कबूला कि तीन साल पहले वह गांव में चोरी करते पकड़ा गया। गांव वालों ने उसे जमकर पीटा तो वह मुंबई भाग गया। मुंबई में उसे फिल्म स्टूडियो में लाइट पकडऩे का काम मिला। इसी बीच उसकी मुलाकात मॉडल से हुई। उसे फिल्म में काम दिलाने का झांसा देकर उसे अपने जाल में फंसा लिया।

मालूम हो कि शुक्रवार को फॉर्चून डिवाइन सिटी निवासी बीएसएनएल से रिटायर्ड एजीएम की 31 वर्षीय मॉडल बेटी को खुद को बालीबुड एक्टर बताने वाले अलीगढ़ निवासी रोहित ने शुक्रवार को घर में बंधक बना लिया था। 12 घंटे तक फ्लैट में ड्रामा चला।

अजीब हरकतों से तोड़ ली थी दोस्ती: मॉडल

आइसीयू में भर्ती मॉडल का कहना है रोहित को फांसी की सजा मिले। वह बच गया, तो मुझे जान से मार देगा। वह मेरी हत्या करने के लिए ही घर में घुसा था। वह कब और कैसे घुसा मुझे पता ही नहीं चल पाया। उससे मेरा पहले रिश्ता था...लेकिन अब उसकी हरकतों को कारण मैंने दूरी बना ली। कोई भी समझदार लडक़ी उससे रिश्ता नहीं रख सकती है।

वह सिर्फ और सिर्फ फेमस होना चाहता था, कमरे में बंधक बनाकर वह मीडिया को बुला रहा था। बार-बार मोबाइल पर मुझे न्यूज चैनल दिखाकर बता रहा था देखो मैं टीवी पर हूं। वह मॉडलिंग में जाना चाहता था। वह इवेंट करवाने वाले लोगों के साथ ऑफिस बॉय का काम करता था।

सनक के वह 12 घंटे...

मॉडल ने बताया कि शुक्रवार को वह अजीब तरह की हरकतें कर रहा था। कहता था कि तुम अगर मुझसे शादी कर मेरी नहीं हो सकती तो मैं तुम्हें किसी और की होने नहीं दूंगा। वह बार-बार धमकी दे रहा था कि शादी नहीं करोगी तो मार देंगे। उसकी हरकतें सामान्य व्यक्ति की तरह बिल्कुल नहीं हैं। इसीलिए मुझे और मेरे परिवार को उससे जान का खतरा है।

कैद का कबूलनामा

जब खुद को घिरा देखा तो कमरा बंद कर लिया

मुझे उसने ही फोन कर बुलाया था। पंजाब मेल से मैं भोपाल आया। इसबीच दो बार फोन पर बात हुई। उसने देर रात मुझे चुपके से घर आने को कहा। कवर्ड कैंपस की बाउंड्री लांघकर उसके फ्लैट में पहुंचा। सुबह करीब साढ़े छह बजे उसकी मम्मी ने मुझे देख लिया। वह मुझे देखते ही चिल्लाने लगी। आस-पास के लोग आ गए। जब मैंने खुद को घिरा देखा तो डर गया। वह मां का साथ देने लगी, तभी मैंने उसके गले में कैंची मार उसे अंदर खींचकर दरवाजे बंद कर लिया। करीब 20 मिनट बाद पुलिस पहुंच आई। मुझे डर था कि लोग मुझे बहुत मारेंगे, इसलिए ड्रामा किया।

हालात देख तमंचे का ट्रिगर दबाता

रोहित के पास बरामद तमंचे में एक गोली लोड मिली है। वह पहले पुलिस को गुमराह करते हुए कहा कि तमंचा अपनी सुरक्षा के लिए अलीगढ़ से ही खरीदकर लाया था। जब पुलिस ने उसपर सख्ती दिखाई तो बताया कि हालात देख वह ट्रिगर दबाता। कट्टा उसने दोस्त से लेकर आया था। भोपाल पुलिस की टीम अलीगढ़ व मुंबई भी जाएगी।

उसे नहीं मारता, मेरी सांस थम जाती
रोहित का कहना कि तमंचे से वह मॉडल पर किसी हाल में फायर नहीं करता। मैं मर जाता फिर भी उसे नहीं मारता। वह मर जाती तो मेरी सांस थम जाती। उसकी मम्मी ने बखेड़ा खड़ा कराया। हम दोनों शादी के लिए राजी हैं। उसके लिए मैं फांसी पर चढ़ सकता हूं।

परिवार का इकलौती बिगड़ैल औलाद
रोहित के पिता रेशमपाल के पास महज 50 गज जमीन है। फिर भी मेहनत-मजदूरी कर वह अपने इकलौते बेटे को पढ़ाना चाहते थे, 10वीं तक रोहित अलीगढ़ में ही पढ़ा। इसी बीच उसे चोरी करने की लत लग गई। गांव में तीन साल पहले चोरी करते पकड़ा गया तो जमकर पिटाई हुई। इसके बाद गायब हो गया। हालही में वह अपनी बहन की शादी में गांव गया था।