26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big Political game in MP- अपनी ही पार्टी के नेता बन रहे परेशानी !

- इस परेशानी से भाजपा से लेकर कांग्रेस तक कोई अछुता नहीं- अपनों के ही आरोप न बन जाएं नासूर

2 min read
Google source verification
mp_political_attack_by_own_members.jpg

ग्वालियर। चार बार के विधायक लाखनसिंह (भितरवार,ग्वालियर) सीएम हाउस क्या पहुंचे, यहां ग्वालियर में उन्हीं के पार्टी वालों ने बैनर पर से उनका फोटो हो उड़ा दिया। ग्वालियर में उन सहित कांग्रेस के चार विधायक हैं, बाकी तीन के फोटो लेकिन लाखनसिंह का नाम तक नदारत। ऐसे में उनका नाराज होना लाजिमी था। लाखनसिंह पहले ही सफाई दे चुके हैं कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र में हो रहे सामूहिक विवाह सम्मेलन का न्योता साधना सिंह को देने गए थे जो उनके किरार समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।

आखिरी सांस तक कांग्रेस में रहने की बात कहने वाले लाखन को इसी साल का वह वाकया भी याद आ गया जब उनके परिवार में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने सीएम शिवराज खास तौर पर भोपाल से ग्वालियर आए थे, तब भी शुभचिंतकों ने उनके भाजपा में शामिल होने को अफवाह उड़ा दी थी।

बात सही भी है, सियासत अपनी जगह और सामाजिक संबन्ध अपनी जगह। उधर, ग्वालियर के कांग्रेस वाले कह रहे हैं कि गलती से मिस्टेक हो गई। !!!

नारी सम्मान के जलसे में अपमान की बातें ...
वहीं दूसरी ओर शिवराज की लाडली बहना योजना को काउंटर करने कमलनाथ द्वारा लांच को गई नारी सम्मान योजना के शिवपुरी में रखे गए कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं की ही फजीहत हो गई। पार्टी की ही पार्षद मोनिका सरैया ने ग्वालियर से पहुंचीं एक बड़ी नेत्री पर दुर्व्यवहार व नारियों का अपमान करने के आरोप लगा दिए। यह सब तब हुआ, जब कार्यक्रम में पार्टी के बड़े नेता मौजूद थे।

= MP भाजपा में यहां फंस गया है पेंच!

ऐसे में लगे हाथ भाजपा को मुद्दा मिल गया है। भाजपा के बयानवीरों ने तत्काल पूछ लिया कि जो पार्टी अपनी ही महिला नेताओं के सम्मान को रक्षा नहीं कर पा रही, वह समाज में नारी सम्मान क्या करेगी। जिसके बाद से मामला भोपाल के संज्ञान में है।

इधर, आग उगल रहे राज चड्ढा...
वहीं कमल दल में जिला सदर, सूबे के पार्टी सेक्रेटरी और मेला प्राधिकरण के चेयरमैन रहने के अलावा विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके राज चड्ढा इन दिनों आग उगल रहे हैं। सोशल मीडिया पर अपनी हो पार्टी को कटघरे में खड़ा करते हुए दीपक जोशी एपीसोड को लेकर उन्होंने अपनी ही पार्टी को नसीहत दी है कि यदि दलबदलुओं को सिर पर बिठाओगे तो तुम्हारे निष्ठावान भी दलबदलू बन सकते हैं। वहीं अब मौजूदा शहर सदर कहते हैं कि उन्होंने क्या लिखा, उन्हें पता ही नहीं...!