
Digvijay Singh Allegation To BJP State President
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मौके पर पहुंचे। इस अवसर पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने कांग्रेस नेताओं से बार-बार धरना समाप्त करने की अपील की लेकिन वह नहीं माने। आखिर शाम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी ने दूरभाष पर दिग्विजय सिंह से चर्चा कर उन्हें 23 जनवरी को शिवराज सिंह चौहान से मिलने का समय उपलब्ध कराया। प्रमुख सचिव से चर्चा के बाद दिग्विजय सिंह ने अपना धरना समाप्त कर दिया। मौके से जाते हुए उन्होंने कहा कि अब यदि हमारे साथ धोखा हुआ तो यहां धरना नहीं होगा बल्कि आसपास के चारों जिलों के रास्ते बंद कर दिए जाएंगे।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि जिन किसानों की जमीन सुठालिया बांध योजना में डूब में आ रही है उन्हें बेहद कम मुआवजा दिया जा रहा है। उनकी मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिलना चाहते थे इसके लिए कई दिन पहले समय मांगा था लेकिन समय नहीं दिया जा रहा था। आखिर में जब समय दिया गया तो एन वक्त पर उसे निरस्त कर दिया गया। दिग्विजय सिंह ने कहा कि इससे पहले भी उन्होंने किसानों के मुद्दों पर भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्रियों से चर्चा की है। सुंदरलाल पटवा एवं कैलाश जोशी के जमाने में वह बगैर समय मांगे ही उनके घर पर जाकर चर्चा कर लेते थे। मौजूदा सरकार किसानों के मुद्दे पर सिर्फ भाषण दे रही है लेकिन जमीनी समस्याओं पर चर्चा नहीं करना चाहती है।
बॉक्स----
लगा रहा ट्रैफिक जाम
कांग्रेस के प्रदर्शन के चलते भोपाल पुलिस के अधिकारियों ने श्यामला हिल्स के चारों तरफ के रास्तों को बंद कर दिया था। कार्यकर्ताओं का भारी हुजूम पॉलिटेक्निक चौराहा वीआईपी रोड एवं सीएम हाउस के आसपास डेरा डाले रहा। कांग्रेस के प्रदर्शन के चलते सुबह 11 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक पॉलिटेक्निक चौराहे से वीआईपी रोड एवं बोट क्लब जाने वाला रास्ता बुरी तरह जाम रहा।
Published on:
21 Jan 2022 09:34 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
