20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम के नहीं मिलने से नाराज दिग्विजय मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठे, बाद में सीएम ने 23 जनवरी को मिलने बुलाया

सुठालिया बांध से किसानों की जमीन डूब में आने के बाद मुआवजा वितरण पर सवाल उठाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिलने का समय मांगा था। दिग्विजय सिंह से मिलने की बजाय मुख्यमंत्री स्टेट हैंगर की तरफ रवाना हो गए जिसके बाद सीएम हाउस प्रदर्शन करने जा रहे दिग्विजय सिंह मौके पर ही किसानों के साथ धरने पर बैठ गए। सिंह ने कहा कि उन्हें एक दिन पहले सीएम कार्यालय ने ही शुक्रवार का समय मिलने के लिए मुकर्रर किया था लेकिन ऐन वक्त पर उनकी मुलाकात निरस्त कर दी गई। किसा

2 min read
Google source verification
Digvijay Singh Allegation To BJP State President

Digvijay Singh Allegation To BJP State President

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मौके पर पहुंचे। इस अवसर पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने कांग्रेस नेताओं से बार-बार धरना समाप्त करने की अपील की लेकिन वह नहीं माने। आखिर शाम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी ने दूरभाष पर दिग्विजय सिंह से चर्चा कर उन्हें 23 जनवरी को शिवराज सिंह चौहान से मिलने का समय उपलब्ध कराया। प्रमुख सचिव से चर्चा के बाद दिग्विजय सिंह ने अपना धरना समाप्त कर दिया। मौके से जाते हुए उन्होंने कहा कि अब यदि हमारे साथ धोखा हुआ तो यहां धरना नहीं होगा बल्कि आसपास के चारों जिलों के रास्ते बंद कर दिए जाएंगे।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि जिन किसानों की जमीन सुठालिया बांध योजना में डूब में आ रही है उन्हें बेहद कम मुआवजा दिया जा रहा है। उनकी मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिलना चाहते थे इसके लिए कई दिन पहले समय मांगा था लेकिन समय नहीं दिया जा रहा था। आखिर में जब समय दिया गया तो एन वक्त पर उसे निरस्त कर दिया गया। दिग्विजय सिंह ने कहा कि इससे पहले भी उन्होंने किसानों के मुद्दों पर भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्रियों से चर्चा की है। सुंदरलाल पटवा एवं कैलाश जोशी के जमाने में वह बगैर समय मांगे ही उनके घर पर जाकर चर्चा कर लेते थे। मौजूदा सरकार किसानों के मुद्दे पर सिर्फ भाषण दे रही है लेकिन जमीनी समस्याओं पर चर्चा नहीं करना चाहती है।

बॉक्स----
लगा रहा ट्रैफिक जाम

कांग्रेस के प्रदर्शन के चलते भोपाल पुलिस के अधिकारियों ने श्यामला हिल्स के चारों तरफ के रास्तों को बंद कर दिया था। कार्यकर्ताओं का भारी हुजूम पॉलिटेक्निक चौराहा वीआईपी रोड एवं सीएम हाउस के आसपास डेरा डाले रहा। कांग्रेस के प्रदर्शन के चलते सुबह 11 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक पॉलिटेक्निक चौराहे से वीआईपी रोड एवं बोट क्लब जाने वाला रास्ता बुरी तरह जाम रहा।