
मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 से पहले सूबे की सियासत गर्मानी शुरु हो गई है। पहले जहां कांग्रेस व भाजपा की ओर से एक दूसरे से सवाल किए जा रहे थे। वहीं इसके बाद शिवराज के गाड देंगे वाला बयान चर्चाओं में बन गया, जिसके बाद ट्विटर पर भत्सना व निंदा के ट्वीटस की बाढ़ आ गई। वहीं आज सोमवार को एक बार फिर मप्र कांग्रेस की ओर से कमलनाथ का एक बयान ट्विटर पर सामने आया, जहां शिवराज के बयान को कोने में रखते हुए उन्होंने अपनी सोच को सामने लाने की कोशिश की।
इसके अलावा आज कमलनाथ की ओर से सीएम शिवराज पर ओलावृष्टि को लेकर अनेक सवाल उठाए गए। वहीं इस दौरान शिवराज सिंह की ओर से भी उन सवालों का जवाब दिया गया।
दरअसल सोमवार को मप्र कांग्रेस की ओर से यूं तो अनेक ट्वीट किए गए। वहीं इसमें एक खास ट्वीट 11:25 AM बजे कमलनाथ के नाम से किया गया। जिसमें लिखा था कि-
शिवराज सिंह जी किसको गाड़ेंगे, किसका अंत करेंगे, मैं उसमें पड़ना नहीं चाहता।
पर मैं अंत करूँगा महंगाई का, भ्रष्टाचार का, बेरोजगारी का, इन चीजों को मैं गाडूँगा।
- कमलनाथ
वहीं पूर्व सीएम व वर्तमान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की ओर से भी सोमवार को कुछ ट्वीट करते हुए सीएम शिवराज के समक्ष सवाल खड़े किए गए। जिनमें मुख्य रूप से ओला वृष्टि को लेकर सवाल उठााए गए। इसके तहत सुबह 10:18 AM बजे सवाल करते हुए कमलनाथ ने पूछा कि-
अपने झूठे विकास के प्रचार के लिए पूरे प्रशासनिक अमले को गांव-गांव ढोल बजाने के लिए भेजा जा सकता है लेकिन किसान की बर्बादी का मुआवजा देने के लिए कागजी कार्यवाही का बहाना बनाया जा रहा है।
वहीं अपने दूसरे ट्वीट में कमलनाथ ने दोपहर 3:22 PM पर कहा कि-
जिस समय किसान त्राहि त्राहि कर रहा है उस समय प्रशासन में इस तरह की अफरा-तफरी मुख्यमंत्री की ओर से गंभीर अपराध से कम नहीं है।
मैं मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं कि कांग्रेस को कोसना छोड़कर तत्काल किसानों की मदद करें और अधिकारियों की न्यायोचित मांगें मानकर हड़ताल समाप्त कराएं।
जबकि भाजपा की ओर से ऑफिस ऑफ शिवराज की ओर से सुबह दोपहर 12:43 PM पर कहा गया कि-
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने समत्व भवन में वीसी के माध्यम से ओलावृष्टि से फसल क्षति के संबंध में बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसके अलावा भाजपा मप्र की ओर से दोपहर 4:33 PM पर शिवराज के बयान पर बात साफ करते हुए ट्विटर पर लिखा गया कि-
महिलाओं के प्रति घृणित विचार रखने वाली विचारधारा का अंत जरूरी है।
Published on:
20 Mar 2023 05:55 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
