20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में राजनीतिक रंग पंचमी की धूम, तीन जिलों में गुलाल उड़ाएंगे CM मोहन यादव, कांग्रेस खेलेगी ‘मोहब्बत की होली’

Political Rang Panchami celebration : एमपी की राजनीति में रंगपंचमी की धूम है। एक तरफ जहां सीएम मोहन यादव विश्व प्रसिद्ध इंदौर गेर के साथ साथ अशोकनगर और उज्जैन में आयोजित रंगपंचमी कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वहीं, प्रदेश कांग्रेस नेता पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के साथ 'मोहब्बत की होली' खेलेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
Political Rang Panchami celebration

Political Rang Panchami Celebration :मध्य प्रदेश में आज हर तरफ रंगपंचमी की धूम देखने को मिल रही है। वहीं, राजनीतिक तौर पर भी इस बार रंगपंचमी का खासा उत्साह देखा जा रहा है। इसी कड़ी में सूबे के मुखिया डॉ. मोहन यादव आज विश्व प्रसिद्ध इंदौर की गेर में तो शामिल होंगे ही, साथ ही साथ अशोकनगर और उज्जैन के रंगपंचमी कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे। वहीं, दूसरी तरफ मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेताओं को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने साथ होली खेलने का न्योता दिया है। इस आयोजन को कांग्रेस ने 'मोहब्बत की होली' नाम दिया है।

रंगपंचमी मनाने कहां-कहां जाएंगे CM मोहन

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अशोकनगर, इंदौर और उज्जैन में रंग पंचमी मनाएंगे। वे सुबह 10 बजे भोपाल स्टेट हैंगर से मुंगावली जिला अशोकनगर पहुंचेंगे। यहां स्थानीय कार्यक्रम रंग पंचमी उत्सव में शिरकत करेंगे। दोपहर 12:00 अशोकनगर से इंदौर पहुंचेंगे। इंदौर में रंग पंचमी के भव्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। रंग पंचमी के मौके पर निकलने वाली ऐतिहासिक गैर में भी शिरकत करेंगे। इसके बाद उज्जैन के लिए रवाना होंगे।

यह भी पढ़ें- मऊगंज हिंसा पर बड़ा एक्शन, कलेक्टर और SP हटाए गए, अबतक 29 आरोपी गिरफ्तार

रंगपंचमी पर कांग्रेस खेलेगी 'मोहब्बत की होली'

वहीं, मध्य प्रदेश कांग्रेस द्वारा रंगपंचमी पर राजधानी भोपाल में प्रदेश स्तरीय होली मिलन समारोह आयोजित किया है। इस विशेष समारोह को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के निवास पर आयोजित किया जा रहा है। खास बात ये है कि, इस समारोह को कांग्रेस ने 'मोहब्बत की होली' नाम दिया है। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में कांग्रेस के लगभग सभी बड़े-छोटे पदाधिकारी शामिल होंगे।