30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IAS अफसरों के तबादले पर MP में सियासत, कांग्रेस करेगी चुनाव आयोग से शिकायत

Political fight in MP : कांग्रेस का आरोप है कि चुनावी साल में सरकार ने अधिकारियों को मनचाही पोस्टिंग दी है

2 min read
Google source verification
poitical_fight_in_mp.png

Political fight in MP : मध्य प्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) द्वारा अनेक अफसरों और कलेक्टरों का तबादला (transfer of IAS officers) किए जाने के बाद राज्य में सियासत (Politics in MP) शुरू हो गई है। प्रदेश सरकार के इस फैसले को लेकर कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि चुनावी साल में सरकार ने अफसरों को मनपसंद पोस्टिंग (transfer of IAS officers) दी। साथ ही यह भी कहा गया है कि प्रदेश में तबादला उद्योग चल रहा है, वहीं कांग्रेस के आरोप पर भाजपा ने भी पलटवार किया है।

आरोप: चुनावी जमावट में जुट गई सरकार
विपक्ष ने कई जिलों के कलेक्टर और सीनियर आईएएस अफसरों के तबादले (transfer of IAS officers) पर नाराजगी जताई है। साथ ही कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सरकार चुनावी जमावट में जुट गई है। इस संबंध में पीसीसी उपाध्यक्ष जेपी धनोपिया ने कहा कि चहेते अफसरों को पोस्टिंग (Politics in MP) दी जा रही है। वहीं कुछ अफसर जिन्हें पिछले चुनाव हटाया गया था, उन्हें पुन: पदस्थ किया जा रहा है। धनोपिया का कहना है कि हम पर आरोप लगाने वाले खुद तबादला उद्योग चला रहे हैं, हम चुनाव आयोग में शिकायत करेंगे।

भ्रम न फैलाएं
विपक्ष के इन आरोपों पर भाजपा ने भी कांग्रेस पर पलटवार (Politics in MP) किया है। इस मामले में भाजपा के प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जो जैसा करता है, उसको वैसा ही नजर आता है। मप्र में प्रशासन को प्रशासनिक (transfer of IAS officers) रूप से मजबूत करने के लिए यह व्यवस्था की जा रही है, कांग्रेस भ्रम न फैलाए!

ज्ञात हो कि रविवार सोमवार की दरमियानी रात मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल (Administrative Surgery) किया गया। देर रात जारी सामान्य प्रशासन विभाग के एक आदेश में बड़ी संख्या में राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले (MP IAS Transfer List) किए गए हैं। इसमें 11 सीनियर IAS अधिकारी भी शामिल हैं।