
Shouted villagers boycott voting
भोपाल। दूसरे चरण के 7 लोकसभा सीटों में मतदान का प्रतिशत बढ़कर 69.02 हो गया है। सर्विस और इलेक्ट्रोनिक वोटिंग की गणना मतगणना के दौरान होने पर वोट प्रतिशत बढऩे की संभावना है।
बैतूल लोकसभा में सबसे ज्यादा 77.84 प्रतिशत मतदान और सबसे कम 60.23 रीव लोकसभा में हुआ।
सभी लोकसभा क्षेत्रों से ईवीएम मंगलवार की सुबह आठ बजे तक जिले स्तर पर बनाए गए स्ट्रांग रूम में जमा कर दी गई हैं। सुरक्षा की दृष्टि से स्ट्रांग रूम के मुख्य द्वारा पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हंै और वहां सशस्त्र पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं। मतदान के बाद ईवीएम देरी से पहुंचने, गड़बड़ी, बैट्री नहीं निकलने जैसे अन्य शिकायतें आयोग के पास नहीं आई हैं।
पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में इन लोकसभा क्षेत्रों में इस बार 11.16 प्रतिशत ज्यादा मतदान हुआ है, पिछले लोकसभा चुनाव में 57.86 प्रतिशत मतदान हुआ था। बैतूल जिले के भैंसदेही में 80.83 तथा टिमरनी 79.19 विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है।
वहीं सबसे कम 57.57 रीवा जिले के देवतालाब तथा 59.02 प्रतिशत त्यौंथर विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग हुई है। बैतूल के सभी आठों विधानसभा सीटों सहित 24 विधानसभा में 70 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई है।
-------------------
वोटिंग के दूसरे दिन तक बढ़ता रहा वोटर टर्न आउट
मतदान के दूसरे दिन शाम 6 बजे तक 'वोटर टर्न आउटÓ के पोर्टल पर मतदान का प्रतिशत बदलता रहा।
शाम 4 बजे तक प्रदेश में वोटिंग का प्रतिशत 69.02 था। जबकि दूसरे चरण का मतदान शाम सात बजे तक सभी 7 लोगसभा क्षेत्रों में समाप्त हो गया था, लेकिन मतदान समाप्त होने के 16 घंटे बाद भी पूरी तरह से मतदान का प्रतिशत आयोग के पास नहीं पहुंच पाया। जबकि आयोग का दावा था कि वोटर टर्न आउट एेप पर मतदाताओं को हर दो घंटे के वोटिंग रुझान मिलता रहेगा।
Published on:
08 May 2019 08:56 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
