20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pool Party में हॉट मस्ती, देखें VIdeo

मौसम को एंजॉय करने के लिए आईएनआईएफटी के स्टूडेंट ने पूल पार्टी ऑर्गनाइज की। जहां स्टूडेंट ने जमकर डांस और मस्ती की।

2 min read
Google source verification

image

Pankaj Shrivastav

Jul 17, 2017

Pool Party

Pool Party

भोपाल। बारिश का आगाज हो चुका है। रिमझिम फुहारों के बीच लोग मौसम को एंजॉय कर रहे हैं। कोई परिवार के साथ तो कोई दोस्तों के साथ सड़कों पर निकल आया है। मौसम को एंजॉय करने के लिए आईएनआईएफटी के स्टूडेंट ने पूल पार्टी ऑर्गनाइज की। जहां स्टूडेंट ने जमकर डांस और मस्ती की। गल्र्स वेस्टर्न वेयर में नजर आयीं तो बॉयज के लुक ने भी सभी को अट्रेक्ट किया। पार्टी में फैशन के निराले रंग देखने मिले।




पार्टी में दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए फोटो सेशन करवाए और सेल्फी लेकर इन पलों को हमेशा के लिए यादगार बना लिया। सीहोर रोड पर वॉटर विले पार्क में हुई इस पार्टी में लगभग 70 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया।

Pool Party

पार्टी को और मजेदार बनाने के लिए बारिश की थीम पर फूड स्टॉल लगाए गए। जहां दोस्तों ने टेस्टी स्नैक्स और ड्रिंक का मजा लिया। इस तरह की पूल पार्टी शहर के दूसरे वॉटर पार्क में भी ऑर्गनाइज की जा रही हैं।

Pool Party

बारिश को एंजॉय करने के लिए यूथ ने बारिश वाले गानों पर जमकर ढुमके लगाए। पार्टी में गल्र्स गैंग ने शॉवर डांस को खूब एंजॉय किया। बॉयज ने अलग-अलग लुक में फोटो सेशन भी करवाया।

Pool Party

पार्टी में आए दोस्तों ने कहा कि वे इस दिन और मौसम को यादगार बनाने के लिए यहां आए हैं। पार्टी में दोस्तों का गु्रप सुबह से ही पहुंच गया था जहां देर शाम तक पार्टी एंजॉय की जाती रही।