भोपाल। बारिश का आगाज हो चुका है। रिमझिम फुहारों के बीच लोग मौसम को एंजॉय कर रहे हैं। कोई परिवार के साथ तो कोई दोस्तों के साथ सड़कों पर निकल आया है। मौसम को एंजॉय करने के लिए आईएनआईएफटी के स्टूडेंट ने पूल पार्टी ऑर्गनाइज की। जहां स्टूडेंट ने जमकर डांस और मस्ती की। गल्र्स वेस्टर्न वेयर में नजर आयीं तो बॉयज के लुक ने भी सभी को अट्रेक्ट किया। पार्टी में फैशन के निराले रंग देखने मिले।