7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुले में शौच कर रहे थे दो DOGS, निगम अधिकारी ने देखा तो ठोक दिया जुर्माना

खुले में शौच कर रहे थे दो डॉग्स, निगम अधिकारी ने ठोक दिया जुर्माना

2 min read
Google source verification
odf

खुले में शौच कर रहे थे दो DOGS, निगम अधिकारी ने देखा तो ठोक दिया जुर्माना

भोपाल। खुले में शौच करने वालों के लिए देश भर में पहले ही जुर्माना लगाए जाने का ऐलान किया जा चुका है। देश के कई शहरों समेत मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल भी खुले में शौच मुक्त यानि ओडीएफ घोषित हो चुकी है। बीते साल जनवरी में ही सर्वे के बाद भोपाल नगर निगम को ओडीएफ सर्टीफिकेट मिल चुका है। इसके बाद से कई बार खुले में शौच करने वालों पर कार्रवाई की खबरें आई हैं। लेकिन इस बार जो खबर आ रही है, उसे जानकार आप हैरान रह जाएंगे।

खुले में शौच करने का खामियाज़ा इस बार नागरिकों को नहीं बल्कि दो डॉग्स और उनके मालिकों को उठाना पड़ा है। राजधानी भोपाल के पॉश इलाके में अपने डॉग्स को शौच करा रहे दो लोगों को नगर निगम के एएचओ यानि सहायक स्वास्थ्य अधिकारी ने पकड़ लिया। अधिकारी ने डॉग्स पर कार्रवाई करते हुए डॉग्स के मालिकों पर जुर्माना लगा दिया। हालांकि ऐसा करने पर दोनों ही लोग भड़क गए और स्वास्थ्य अधिकारी से जमकर बहस की, लेकिन अधिकारी ने उनकी एक न सुनते हुए जुर्माना वसूल किया।

मामला राजधानी के पॉश इलाके शौर्य स्मारक और लिंक रोड नंबर 2 का है। पहले मामले में शौर्य स्मारक के पास फॉरेस्ट अधिकारी बब्बल श्रीवास्तव सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए अपने डॉग के साथ निकले थे। घूमते हुए बब्बल श्रीवास्तव ने अपने डॉग को शौर्य स्मारक के पास पार्क में ही शौच करा दी। इस दौरान नगर निगम के एएचओ अजय श्रवण ने उन्हें पकड़ लिया और जुर्माना देने की बात कही। जुर्माने की बात सुनते ही बब्बल श्रीवास्तव भड़क गए और उन्होंने एएचओ को धमकाना शुरू कर दिया। मौके पर गहमा-गहमी देख लोगों की भीड़ भी बढ़ गई। हालांकि कुछ देर बाद बब्बल श्रीवास्तव को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने जुर्माना दे दिया।

वहीं दूसरा मामला लिंक रोड नंबर 2 का है, जहां बिजली विभाग में इंजीनियर नाना राव भी मार्निंग वॉक के दौरान अपने कुत्ते को खुले में शौच कराते हुए पकड़े गए। एएचओ ने इन पर 250 रुपए का जुर्माना लगाया। इंजीनियर भी एएचओ को पद से हटवाने की धमकी देते नजर आए। आपको बता दें कि इससे पहले भी नगर निगम खुले में शौच कर रहे लोगों को रोकने के लिए अभियान चला चुकी है। लेकिन शहर को गंदगी से मुक्त कराने के लिए डॉग्स को गंदगी फैलाने से रोकने का यह पहला मामला नजर आता है।