
मेरे पास तुम्हारा वीडियो है, पैसे दे दो नहीं तो ... बदनाम कर दूंगा
भोपाल. रेलवे कालोनी में रहने वाली किशोरी का अश्लील वीडियो वायरल कर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। किशोरी ने बताया कि ब्लैकमेलर युवक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसों की मांग की। पीडि़ता ने इसकी शिकायत जीआरपी भोपाल से की थी।
जीआरपी ने तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कर केस डायरी निशातपुरा थाना पुलिस को भेजी है।
टीआई चैन सिंह रघुवंशी ने बताया कि 17 वर्षीय किशोरी रेलवे कालोनी में रहती है।
उसने पुलिस को बताया कि उसके मोबाइल पर अज्ञात मोबाइल नंबर से शनिवार सुबह 10 बजे कॉल आया। कॉलर ने उससे कहा कि तुम्हारा एक अश्लील वीडियो मेरे पास है, जिसे मैं वायरल करने वाला हूं, तुम पैसे दे दो तो वायरल नहीं करूंगा।
आरोपी ने उसे निशातपुरा इलाके में स्थित शापिंग मॉल के पास पैसे लेकर बुलाया। दोपहर ढाई बजे पीडि़ता आरोपी से मिलने मॉल के पास पहुंची। यहां एक लाल बाइक सवार लडक़ा उसके पास आया, जबकि दो अन्य युवक बाइक के पास खड़े रहे। आरोपी ने फिर उसे धमकाया और वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
उसने पीडि़ता से पैसों की मांग की, तो पीडि़ता ने कहा कि उसके पास पैसे नहीं हैं। इसके बाद तीनों आरोपी उसे धमकी देने के साथ ही गाली-गलोच करते हुए भाग निकले। घर जाकर किशोरी ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजन उसे जीआरपी थाने लेकर गए, जहां जीरो पर प्रकरण दर्ज कर घटनास्थल निशातपुरा होने की वजह से डायरी भेज दी।
किशोरी को नहीं दिखाया वीडियो
किशोरी ने आरोपी से वीडियो दिखाने के लिए कहा तो उसने इनकार कर दिया। किशोरी का कहना है कि आरोपियों के पास उसका कोई वीडियो नहीं था। वह सिर्फ डरा-धमकाकर पैसे ठगना चाह रहे थे। पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।
युवती के साथ पड़ोसी ने की छेड़छाड़
गौतम नगर थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार २५ वर्षीय युवती से आते-जाते समय पड़ोस में रहने वाला युवक छेड़खानी करता था।
पहले तो युवती ने इसे नजर अंदाज किया, लेकिन जब युवक ज्यादा परेशान करने लगा तो थाने में पहुंचकर इसकी शिकायत की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।
Published on:
28 May 2018 07:28 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
