
भोपाल. यम्मा-यम्मा, यम्मा-यम्मा, ये खुबसूरत समा, बस आज की रात है जिदंगी, कल हम कहां, तुम कहां। ये सॉन्ग बज रहा था, कई लोग इस मस्ती भरे गीत पर डांस कर झूम रहे थे, तभी डांस करते करते एक अफसर की मौत हो गई, कुछ ही देर में खुशियों के बीच मातम पसर गया। ये वाक्या जिसने भी देखा वह देखकर दंग रहा गया, जो व्यक्ति हंसते गाते झूम रहा था, वह कुछ ही पल में दुनिया छोडक़र चला गया।
हम बात कर रहे हैं राजधानी भोपाल के डाक विभाग में पदस्थ सहायक निदेशक एसके दीक्षित की, जिनकी उम्र महज 55 साल थी और वे 16 मार्च की रात राष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट के सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान डांस कर रहे थे, उनके साथ अन्य स्टॉफ के लोग भी थे, डाक अफसर डांस करते करते अचानक गिर गए थे, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, उनकी अचानक मौत होने से पूरे परिवार और स्टॉफ में शोक की लहर छा गई, उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं। जिनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
डाक अफसर की इस प्रकार हुई मौत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, कार्यक्रम में वीडियो बना रहे लोगों ने बताया कि वे डांस करते करते अचानक गिर गए, गिरते ही उन्हें समीप स्थित अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Published on:
20 Mar 2023 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
