21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सडक़ पर गड्ढे होने के साथ ही बिखरी पड़ी है गिट्टी, बनी रहती है दुघर्टना की आशंका

साकेत नगर सेक्टर 3-ए की सडक़ जर्जर, रहवासियों को हो रही परेशानी साकेत नगर भेल. गोविंदपुरा विधान सभा क्षेत्र के वार्ड 56 साकेत नगर 3 ए सेक्टर की सडक़ें जर्जर हो चुकी हैं। जगह-जगह गड्ढे होने के साथ ही पूरी सडक़ पर गिट्टी बिखरी पड़ी है। ऐसे में यहां से आवाजाही करने वाले दो पहिया वाहन चालकों के फिसलकर गिरने की आशंका बनी रहती है। बता दें कि यहां से रोजाना स्कूलों की बसों के साथ ही रहवासियों का आना-जाना होता है। वाहनों के टायरों से फिसल कर सडक़ पर पड़ी गिट्टी लोगों के घरों के भीतर जा रही है।

2 min read
Google source verification
सडक़ पर गड्ढे होने के साथ ही बिखरी पड़ी है गिट्टी, बनी रहती है दुघर्टना की आशंका

सडक़ पर गड्ढे होने के साथ ही बिखरी पड़ी है गिट्टी, बनी रहती है दुघर्टना की आशंका

दुर्गा उत्सव: देर रात तक होता है आना-जाना
नवरात्रि का पर्व शुरू होने वाला है। इस समय जगह-जगह माता रानी की स्थापना की जाएगी। इन्हीं मार्गों से प्रतिमाएं ले जाई जाएंगी। साथ ही दुर्गा पांडालों में लोग झांकियां देखने जाते हैं, जो देर रात तक इन जर्जर हो चुकी सडक़ों से ही घर लौटते हैं। ऐसे में सडक़ पर गिट्टी पड़ी होने से इन्हें दो पहिया वाहन फिसलने और रात के अंधेरे में गिरने का डर बना रहता है।

टैक्स देने के बाद भी नहीं मिल रही सुविधाएं
स्थानीय रहवासियों का कहना है कि नगर निगम को सभी तरह का टैक्स देने के बाद भी हम लोगों को मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मिल पा रही हैं। इस संबंध में नगर निगम के जिम्मेदार अफसरों को भी अवगत करा चुके हैं।

यहां ज्यादातर सीनियर सिटीजन रहते हैं
बता दें कि साकेत नगर की इस कॉलीनी के साथ ही आसपास की कॉलोनियों में ज्यादातर सीनियर सिटीजन्स रहते हैं। ऐसे में सडक़ जर्जर होने से इन्हें आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सडक़ पर गड्ढे होने और गिट्टी बिखरी होने के कारण कई बार गिर कर घायल तक हो जाते हैं। रहवासियों ने बताया कि इस संबंध में कई बार नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों तक को अवगत करा चुके हैं फिर भी ध्यान नहीं दिया गया।

वर्षांे से रोड खराब पड़ी है। कई बार शिकायत करने के बाद भी अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। आए दिन लोग यहां गिरकर हादसे का शिकार हो रहे हैं।
मनोज सिंह जादौन, रहवासी साकेत नगर

यह सडक़ बीते दो साल से टूटी पड़ी है। अब नवरात्रि आ रही है। यहां से बड़ी संख्या में बुजुर्ग महिलाएं मंदिर जल चढ़ाने जाती हैं दोनो टाइम, बच्चे इसी रास्ते से कोचिंग जाते हैं। यहां रोजाना 4 से 5 लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। अभी जो गिट्टी डाली गई है उससे हादसे और बढ़ गए हैं। बार-बार पार्षद को अवगत कराए जाने के बाद भी उनका कहना है कि हमारे पास अभी बजट नहीं है। इस सडक़ को जल्द से जल्द ठीक कराया जाए।
केके नेमा, रहवासी, साकेत नगर

यहां के रहवासी बीते दो साल से परेशान हैं। जिम्मेदारों को कई बार अब तक अवगत करा चुके हैं फिर भी ध्यान नहीं दिया गया। पहली बार सडक़ इतनी खराब होने के बाद भी नहीं बनाई गई। जबकि यह मुख्य मार्ग है।
रूपेश, रहवासी साकेत नगर