23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर बिजली संकट, ओवर ड्रा से पूरी करनी पड़ रही जरूरत

डिमांड के मुकाबले बहुत कम सप्लाई

2 min read
Google source verification
power_crisis.png

गहरा गया है बिजली संकट

भोपाल. मध्यप्रदेश में फिर बिजली संकट की आहट सुनाई देने लगी है. बिजली संकट गहराने की आहट से प्रदेश के किसान खासतौर पर चिंतित होने लगे हैं। रबी सीजन शुरू हो चुका है, इसलिए बिजली की डिमांड भी बढ़ने लगी है। डिमांड के मुकाबले बिजली सप्लाई की बहुत कमी है जिससे संतुलन डगमगा गया है और आपूर्ति में दिक्कत पैदा होने लगी है।

इससे गावों में बिजली कटौती शुरू कर दी गई है। राजधानी भोपाल सहित संभाग के कई गांवों में कटौती हो रही हे. पास के राजगढ़ जिले और सीहोर, रायसेन, विदिशा जिलों के कई गांव में रोज करीब 4 घंटे तक बिजली कटौती की जा रही है। विशेषज्ञों के अनुसार कमी के चलते आने वाले दिनों में ग्रामीण इलाकों में बिजली संकट गहरा सकता है।

मध्यप्रदेश में बिजली की जरूरत ओवर ड्रा कर पूरी की जा रही है. मुंबई के पश्चिम क्षेत्र लोड डिस्पैच सेंटर की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को सुबह 11:30 बजे इलाके में बिजली की डिमांड 13742 मेगावाट पहुंच गई थी। 505 मेगावाट बिजली ओवर ड्रा करके यह डिमांड पूरी की जा सकी. गौरतलब है कि रबी सीजन के लिए बिजली की मांग 17 हजार मेगावॉट तक पहुंच सकती है.

एमपी के स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर ने रबी सीजन के लिए यह संभावना जताई है। प्रदेशभर के ताप और पनबिजली घर सहित सभी स्रोतों को मिलाकर मौजूदा हालात में सिर्फ 4412 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा है। बिजली संकट के बीच अधिकारियों का दावा है कि प्रदेश के किसानों को आपूर्ति का कोई संकट नहीं आने देंगे. अधिकारी कह रहे हैं कि 17500 मेगावाट डिमांड की भी पूर्ति करेंगे.

Must Read- सरकार का बड़ा कदम- अब तुरंत पता चलेगा, कहां जलाई पराली

इस संबंध में मध्यप्रदेश के ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे ने बताया कि घोषित कटौती नहीं की जा रही है, सिस्टम ब्रेकडाउन के कारण कहीं कटौती हो सकती है. उनका कहना है कि प्रदेश में कहीं भी किसी तरह का बिजली संकट नहीं है और न ही ऐसी स्थिति आने देंगे। किसानों के लिए 17500 मेगावाट की भी डिमांड पहुंची तो उसकी पूर्ति भी हर हाल में कर देंगे।