भोपाल

सोमवार को भोपाल के इन 20 से ज्यादा इलाकों में 3-8 घंटे तक बिजली कटौती

बिजली कंपनी के मेंटनेंस के कारण कई इलाकों में कल यानी सोमवार को बिजली कटौती होगी, जल्द निपटा लें बिजली से जुड़े जरुरी काम।

less than 1 minute read
Sep 10, 2023

भोपाल. कल यानी सोमवार को भोपाल के 20 से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती होगी। बिजली कंपनी ने मेंटनेंस के काम के चलते इन इलाकों में 3 से 8 घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रखने का फैसला लिया है। ऐसे में अगर आप भी इन इलाकों में रहते हैं और आपको बिजली से जुड़े कोई जरुरी काम हैं तो उन्हें पहले निपटा लें वरना आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

कोलार, अयोध्या नगर इलाकों में बंद रहेगी बिजली
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को कोलार रोड पर लाइन के काम के कारण सुबह 10 से शाम 6 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। मंदाकिनी मंदाकिनी, फॉरच्यून स्टेट, जानकी रेसीडेंसी, खादिम चौराहा के साथ ही और भी कई इलाकों में इसका असर रहेगा। इसी तरह से अयोध्या नगर, इंडस पार्क, हाउसिंग बोर्ड, राम नगर, जानकी नगर समेत कई बड़े इलाकों में भी मेंटेनेंस के चलते बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।

इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली सप्लाई
सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक-सरवन कनटा होम्स, अयोध्या नगर, सागर एवेन्यू, इंडस पार्क, करुणा धाम,अमराई परिसर, हाउसिंग बोर्ड, ग्रीन ऐवर, राजीव रोसरी, 3 सी सेक्टर, सागर लेक व्यू, जनकपुरी और इसके आसपास के इलाके।
सुबह 10 से शाम 6 बजे तक- मंदाकिनी कॉलोनी, यूनियन बैंक, खादिम चौराहा, गुरुकृपा टॉवर, अल्टीमेट आर्केट, फॉरच्यून स्टेट, जानकी रेसीडेंसी, पैलेस ओर्चेड एवं आसपास।
दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक-राम नगर, जानकी नगर, गुफा मंदिर एवं आसपास के इलाके में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

देखें वीडियो- कांग्रेस में शामिल हुए गिरिजाशंकर शर्मा

Published on:
10 Sept 2023 09:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर