. निकट भविष्य में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के पास राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) से ज्यादा अधिकार होंगे। संभव है कि रेलवे सुरक्षा से जुड़े समस्त अधिकार आरपीएफ को सौंप दिए जाए। मंगलवार को राजधानी भोपाल आए आरपीएफ महानिदेशक एसके भगत ने इशारों-इशारों में यह बात कही। हालांकि, उन्होंने साफतौर कुछ भी नहीं कहा, लेकिन यह बात जरूर कहा कि लॉ मेकर्स चाहते हैं कि आरपीएफ के पास और अधिक जिम्मेदारी होनी चाहिए। वे डीआरएम कार्यालय में मीडिया से बात कर रहे थे। अचानक भोपाल आए डीजी का कहना था कि अधीनस्थों को सरप्राइज करना उन्हें अच्छा लगता है।