
सुधार के नाम पर खानापूर्ति, घर के सामने झूल रहा खतरा
भोपाल। बिजली की पुरानी लाइनों को बदल कवर्ड लाइन बिछाने का काम हो रहा है। कई स्थानों पर ये काम पूरा हो चुका है तो कहीं लापरवाही बरतने से मुसीबत खड़ी हो गई है। स्थिति ये है कि तार झूलने के कारण जान का खतरा उत्पन्न हो गया। इसके लिए संबंध में की जा रही शिकायतों के जवाब में जिम्मेदार मामले को ठेकेदार पर टाल रहे हैं।
बिजली चोरी रोकने के साथ लोगों को खुले तारों से होने वाले खतरे से बचाने की व्यवस्था नाकाफी साबित हो रही है। कोलार स्थित दानिशकुंज में बिजली के खुले तार छतों पर झूल रहे हैं। इनमें दौड़ रहा करंट कभी भी हादसे का कारण बन सकता है। रहवासियों ने बताया कि तारों की बजाय कवर्ड केबल लगाने का काम यहां शुरू तो हुआ लेकिन इसकी रफ्तार बहुत धीमी है। दानिश कुंज फेस-5 के अधिकांश हिस्सों में ये काम अब तक शुरू भी नहीं किया गया। मामले में जिम्मेदारों को शिकायत की गई लेकिन वे ये मामला ठेकेदार पर टाल रहे हैं। इस अनदेखी से लोगों की सुरक्षा को खतरा है। पॉश कॉलोनियों में शुमार होने वाले इस क्षेत्र में बड़ी आबादी निवास करती है।
सहायक यंत्री को शिकायत
इस मामले में रहवासियों ने कोलार दानिश कुंज में बिजली कंपनी के सहायक यंत्री को शिकायत की है। यहां के रहवासी अनिल पैराणिक ने बताया कि चार तारों के स्थान पर एक केबल लाइन बिछाने का काम हो रहा है। लेकिन कई स्थानों पर इसे अधूरा छोड़ दिया गया। भेदभाव पूर्ण तरीके से ये काम हो रहा है। इन्होंने बताया कि बिजली कंपनी के जिम्मेदारों ने जल्द काम पूरा कराने का आश्वासन दिया है।
शहर के कई हिस्सों में दिक्कत
खुले तार शहर के कई हिस्सों में परेशानी खड़ी कर रहे हैं। ऊंची इमारतें और अतिक्रमण के कारण कई जगह तो ये घर के करीब से गुजरते हैं। मामले में नगर निगम की उदासीनता से हाईटेंशन लाइन के नीचे भी निर्माण हो गए।
000
ऐसे निर्माण को लेकर नगर निगम कार्रवाई करेगा। बिजली कंपनी की ओर से भी इस मामले में कई लोगों को नोटिस दिए गए हैं। इसकी जांच कराई जाएगी।
हरीश गुप्ता, उपायुक्त नगर निगम
Updated on:
14 Dec 2019 11:30 am
Published on:
14 Dec 2019 10:33 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
