22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोशल मीडिया ने दिखाई ताकत: 6 साल की मासूम के लिए 5 दिन में आ गए 26 लाख

6 साल की मासूम सृष्टि जानलेवा बीमारी से पीड़ित है, सृष्टि की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो मदद के लिए आगे आए लोग...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Oct 14, 2020

sagar1.png

,,

भोपाल। 6 साल की मासूम सृष्टि के दर्द की कहानी जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो शहर ही नहीं देशभर से कई लोगों ने 5 दिन में ही 16 लाख रुपए जुटा लिए। और तो और मुख्यमंत्री की तरफ से भी 10 लाख रुपए मंजूर हो गए। सृष्टि के पिता नरेंद्र चौरसिया और उनकी पत्नी की आंखों में खुशी की एक झलक दिखने लगी है। अब उनकी हिम्मत बढ़ने लगी है। अब वे अपनी बेटी का इलाज करा पाएंगे। पत्रिका ( patrika ) में खबर प्रकाशित होने के बाद यह पोस्ट सोशल मीडिया ( social media ) पर वायरल हुई थी।

सागर जिले ( sagar district ) में 6 साल की सृष्टि चौरसिया सीवियर अप्लास्टिक एनीमिया ( Aplastic anemia ) नामक बीमारी से जूझ रही है। दिल्ली के अपोलो अस्पताल ने 30 दिन में बोनमेरो ट्रांसप्लांट ऑपरेशन ( bone marrow ) कही, और इसके लिए 19 लाख रुपयों की जरूरत बताई, लेकिन सृष्टि के माता पिता इतने सक्षम नहीं थे।

लोगों ने दिखाई ताकत

मासूम सृष्टि के दर्द की कहानी जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो शहर ही नहीं देशभर से कई लोगों ने 5 दिन में ही 16 लाख रुपए जुटा लिए। सृष्टि के पिता नरेंद्र चौरसिया और उनकी पत्नी की आंखों में खुशी की एक झलक दिखने लगी। अब उनकी हिम्मत बढ़ने लगी है।

पांच हजार लोगों ने की मदद

बताया जाता है कि पांच दिन में 16 लाख रुपए सृष्टि के पास तक पहुंच गए। सागर शहर के 3 हजार से ज्यादा लोगों ने 6.50 लाख रुपए दे दिए, वहीं बंगलुरू की मिलाप संस्था के जरिए दो हजार लोगों ने 9.50 लाख रुपए मिल गए।

बेटी तुम्हारा इलाज सर्वश्रेष्ठ अस्पताल में कराया जाएगा

मंगलवार को सबसे बड़ी राहत के सूत्रधार सागर विधायक शैलेंद्र जैन बने और इसमें जो कमी रह गई थी उसको मंत्री गोपाल भार्गव ने पूरा कर दिया। मंत्री भार्गव ने व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की और सागर की बेटी सृष्टि के इलाज के लिए सहायता राशि की मांग की। मुख्यमंत्री भी सृष्टि के परिवार की आर्थिक स्थिति देख पसीज उठे और उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बेटी तुम्हें किसी भी तरह की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। तुम्हारा इलाज सर्वश्रेष्ठ अस्पताल में कराया जाएगा। तुम स्वस्थ और सुखमय जीवन का आनंद उठाओगी।

पत्रिका की पहल का हुआ असर

सृष्टि के पिता नरेन्द्र उर्फ भूरे चौरसिया सिविल लाइन क्षेत्र में पान की छोटी सी दुकान लगाते हैं। नरेंद्र के परिवार की इतनी हैसियत नहीं कि वह 6 वर्षीय बेटी का अप्लास्टिक एनीमिया की बीमारी का इलाज करवा सकें। नरेन्द्र की बेटी की खबर जैसी ही पत्रिका और सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो उसकी मदद के लिए कारवां बढ़ने लगा। विधायक शैलेंद्र जैन का कहना है कि मुख्यमंत्री सहायता कोष से सृष्टि के इलाज के लिए 10 लाख रुपए की सहायता राशि मंजूर की गई है।