मंदसौर का जिक्र करके सीएम बोले- मंदसौर में किसानों की मौत के बाद गया, तो सोचा था वहां किसानों में थोड़ी नाराजगी होगी, लेकिन मुझे वहां स्नेह मिला। किसानों के आंदोलन में कांग्रेस ने हिंसा भड़काई। जिस तरह नायक फिल्म के नायक को बदनाम करने की कोशिश होती थी, वैसा हुआ है। शिवराज ने कहा- किसान कर्ज माफी नहीं फसल का उचित मूल्य चाहता है। 72 फीसदी किसान समय पर कर्ज चुका रहे, तो वे कहते हैं कि क्या हमने कर्ज समय पर चुकाकर गुनाह किया। इसलिए कर्ज माफी नहीं, बल्कि उनकी फसल का सही दाम दिलाएंगे।