28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पढ़ें सीएम ने किसे दी धमकी- काम नहीं किया तो उलटा टांग दूंगा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक में शनिवार को किसानों की समस्याओं को लेकर नौकरशाहों को सख्त चेतावनी दी। मुख्यमंत्री ने कहा, मैंने कलेक्टर्स को कह दिया है कि नामांतरण और सीमांकन का कोई भी प्रकरण एक महीने से ज्यादा लंबित मिला तो टांग दूंगा।

3 min read
Google source verification

image

sachin gupta

Jul 23, 2017

bhopal

bhopal

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक में शनिवार को किसानों की समस्याओं को लेकर नौकरशाहों को सख्त चेतावनी दी। मुख्यमंत्री ने कहा, मैंने कलेक्टर्स को कह दिया है कि नामांतरण और सीमांकन का कोई भी प्रकरण एक महीने से ज्यादा लंबित मिला तो टांग दूंगा। कलेक्टरी करने लायक नहीं छोडूंगा। जनता के बीच जाओ और मिल-जुलकर काम करो।

कार्यसमिति में शनिवार को सीएम शिवराज ने मिशन 2018 के लिए 'अबकी बार 200 पारÓ का नारा दिया और पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव में जुट जाने को कहा। सीएम ने कहा- भाजपा सरकार बहुत काम कर रही है, पर उसका लाभ नहीं ले पा रही। अब इसका राजनीतिक लाभ लेने का संकल्प लेना होगा। यदि कही पर कोई मनभेद भी है, तो हम सब विधानसभा सत्र और नगरीय निकाय चुनाव बाद जुटेंगे। यहां स्नेह से बात करेंगे। कोई भाषण नहीं होगा। मिल-जुलकर भोजन होगा और मनभेद को बड़े तालाब में डुबो देंगे। जिलों में भी जाकर बैठेंगे।

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को लेकर कहा- ये लोग किसान आत्महत्या की बात करते हैं, लेकिन हमें बताना है कि आत्महत्या का सच क्या है। कोई भी आत्महत्या दु:खद है, लेकिन जनता को बताओ कि कांग्रेस के समय कितने किसान आत्महत्या करते थे। सीएम ने 1993 से 2004 तक के किसान आत्महत्या के आंकड़े बताते हुए कहा कि इस सच को सामने रखो।

सरकारी योजनाओं का प्रचार करो
शिवराज बोले- सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करो। अभी कई लोगों को सीएम मेधावी विद्यार्थी योजना के बारे में भी नहीं मालूम। यही पूछ लूंगा तो कई लोग बता नहीं पाएंगे।

मंदसौर में नाराजगी नहीं
मंदसौर का जिक्र करके सीएम बोले- मंदसौर में किसानों की मौत के बाद गया, तो सोचा था वहां किसानों में थोड़ी नाराजगी होगी, लेकिन मुझे वहां स्नेह मिला। किसानों के आंदोलन में कांग्रेस ने हिंसा भड़काई। जिस तरह नायक फिल्म के नायक को बदनाम करने की कोशिश होती थी, वैसा हुआ है। शिवराज ने कहा- किसान कर्ज माफी नहीं फसल का उचित मूल्य चाहता है। 72 फीसदी किसान समय पर कर्ज चुका रहे, तो वे कहते हैं कि क्या हमने कर्ज समय पर चुकाकर गुनाह किया। इसलिए कर्ज माफी नहीं, बल्कि उनकी फसल का सही दाम दिलाएंगे।

इंदिरा ने बकरी देकर सरकार बना ली: नंदकुमार
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी वहां कांव-कांव करती थीं तो देशभर में कौवे कांव-कांव करने लगते थे, लेकिन यह हम नहीं कर सकते। हमें जनता के बीच जाकर मुंहजोरी भी सीखनी होगी। यही लीडरशिप है। इंदिरा ने बकरी देकर तीन बार सरकार बना ली और हम ढाई लाख और आवास देकर भी सरकार नहीं बना पाए तो फिर क्या मतलब? हमें विपक्ष पर भी नजर रखनी होगी।

पवैया बोले- पुराने तेवर में आया तो आग लग जाएगी...
बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव का समर्थन करने के समय उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया बोले, एक बजरंगी ने इस प्रस्ताव की शुरूआत की है। इसे आगे बढ़ाना होगा, पर यदि मैं पुराने तेवर में आ गया तो यहां आग लग जाएगी। दरअसल, पवैया के ठीक पहले भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने प्रस्ताव रखा था।

विक्रम विजय करना होगी- सहस्त्रबुद्धे
भाजपा के प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि हम विजय रथ पर सवार है। अब हमें विक्रम विजय की जरूरत है। इसलिए संगठन के साथ जनप्रतिनिधि मिलकर काम करें। जनप्रतिनिधि कोई भी भूमिपूजन जिला संगठन को बताए बिना नहीं करे।

शाह कुछ भी पूछ सकते हैं, तैयार रहिए: भगत
प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत ने कहा, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 18, 19 व 20 अगस्त को मध्यप्रदेश दौरे पर रहेंगे। वे कुछ भी पूछ सकते हैं, इसलिए पूरी तैयारी करके रखें। वे मंत्रियों की बैठक भी ले सकते हैं।