
metro construction work
भोपाल। प्रगति पेट्रोल पंप से मानसरोवर तिराहा तक आने वाला मार्ग 13 जुलाई तक बंद रखा जाएगा। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक भोपाल मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्य के अंतर्गत एमपी नगर में प्रगति पेट्रोल पम्प के पास गर्डर को चढ़ाने का कार्य किया जाना है। सूचना निर्माण कंपनी द्वारा यातायात पुलिस को दी गई हैं। सुरक्षित यातायात को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य के दौरान 8 से 13 जुलाई तक कुल 6 दिन यातायात डायवर्सन प्लान निम्नानुसार रहेगा। आम जनता यातायात नियमों का पालन करें और परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात हेल्पलाईन फोन नंबर-0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें।
ऐसा रहेगा डायवर्जन
● प्रगति पेट्रोल पम्प से मानसरोवर तिराहा की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन एकांगी मार्ग (वन-वे) का उपयोग कर जा सकेंगे।
● मानसरोवर तिराहा से प्रगति पेट्रोल पम्प एवं बोर्ड ऑफिस चौराहा की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन 7 नबंर मार्केट चौराहा, सरोजनी नायडू कन्या स्कूल तिराहा, पारुल अस्पताल से प्रगति पेट्रोल पम्प चौराहा से बोर्ड ऑफिस पहुंचें।
इंदौर-भोपाल में दौड़ेगी फ्रांस की मेट्रो ट्रेन
इंदौर-भोपाल में तेजी से मेट्रो का काम चल रहा है। बता दें कि शहर में मेट्रो रेल के ट्रैक पर अत्याधुनिक फ्रांसिसी मेट्रो ट्रेन दौड़ेगी। फ्रांसिसी कंपनी एल्स्टाम को भोपाल और इंदौर के लिए 156 मोविया मेट्रो कार की आपूर्ति का टेंडर मिलना तय हो गया है। मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड (एमपीएमआरसीएल) की ओर से निकाले गए टेंडर में कंपनी ने सबसे कम दरें भरी हैं, इसके बाद अब वर्क आर्डर जारी होने की प्रक्रिया बाकी रह गई है।
इस बारे में कंपनी के अधिकारियों ने बताया मेट्रो ट्रेनों और विभिन्न प्रणालियों की आपूर्ति के लिए 3200 करोड़ रुपये का टेंडर लिया गया है। जिसके तहत भोपाल के लिए 27 और इंदौर के लिए 25 ट्रेन चलाने की जिम्मेदारी मिल रही है। इसमें ट्रेनों की स्थापना, संचालन और 15 वर्षों तक रखरखाव का काम कंपनी की ओर से किया जाएगा। इस परियोजना से इन दोनों शहरों के 57 लाख से अधिक लोगों को परिवहन सुविधा का फायदा मिलेगा।
Published on:
08 Jul 2022 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
