
मेट्रो टे्रन पिलर के लिए प्रगति पेट्रोल पंप हटेगा
भोपाल. मेट्रो ट्रेन का काम रफ्तार पकड़ चुका है। अब हबीबगंज रेलवे स्टेशन की ओर पिलर का काम चल रहा है। इसके लिए प्रगति पेट्रोल पंप की जगह खाली कराना होगी।
काम कर रही कंपनी को उम्मीद है कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली समिति जमीन संबंधी मामलों को जल्द निपटाएगी। फिलहाल प्रगति पेट्रोल पंप और जिंसी की ओर आजाद नगर खाली कराकर जमीन कॉरपोरेशन को मिलेगी। मेट्रो ट्रेन कारपोरेशन व निर्माण एजेंसी से जुड़े इंजीनियर्स का कहना है कि प्रगति पेट्रोल पंप की जगह मेट्रो के पिलर बनेंगे, इसलिए यह जगह चाहिए।
प्रगति पेट्रोल पंप के नाम से ही क्षेत्र जाना जाता है। एक बार ठेका खत्म होने के बाद ये बंद हो गया था। बीडीए की जमीन पर इसे खुद ऑयल कॉरपोरेशन ने फिर शुरू किया था। अब जमीन मेट्रो प्रोजेक्ट की जद में आने से पंप शिफ्ट होने की स्थिति है। उधर, सुभाष ब्रिज से एमपी नगर की ओर बने पिलर्स पर सेगमेंट का काम तेजी से हो रहा है। यहां सेगमेंट बिछाने के दौरान पीलर्स बनाए जा रहे हैं। एम्स की ओर के पिलर बन चुके हैं। सेगमेंट काम पूरा होने के बाद एम्स की ओर से सेगमेंट बिछाए जाएंगे। इसी बीच कोशिश है कि बोर्ड ऑफिस से हबीबगंज और आगे तक पिलर्स बनाएं। अभी बैंक स्ट्रीट से सात नंबर के बीच पिलर्स तैयार किए जा रहे हैं। 2022 तक मेट्रो की पहली लाइन का काम पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है।
Published on:
18 Nov 2020 03:46 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
