
भोपाल@ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस महकमें ने भी तैयारियां तेज कर दी है। मंगलवार को भौंरी स्थित पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के राज्य स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें शांतिपूर्ण तरीके से मतदान और संवेदनशील बूथों को लेकर मंथन किया गया। इस दौरान डीजीपी सुधीर सक्सेना ने वारंटों की तामीली पर ध्यान केंद्रीत किया। सक्सेना ने कहा कि निर्वाचन संबंधी एक्ट ही हर ऑफिसर को जानकारी होनी चाहिए।
सीमावर्ती इलाकों पर विशेष फोकस
चुनावी साल में सीमावर्ती इलाकों पर मूवमेंट बढ़ जाती है। इस लिहाज इसको लेकर भी मंथन किया गया है। क्योंकि बॉर्डर मीटिंग पर चुनाव आयोग का भी पैनी नजर है। जिसको ध्यान रखते हुए प्रशिक्षण में सीमावर्ता जिलों के एसपी अन्य प्रदेशों के पुलिस अधिकारियों से समन्वय और बॉर्डर चेकपोस्ट पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी है।
सोशल मीडिया बड़ी चुनौती- राजौरा
एसीएस गृह विभाग राजेश राजौरा ने संबोधित करते हुए कहा कि मप्र चुनाव का संचालन करवाने में हमेशा से बेस्ट परफॉर्मर रहा है। लेकिन आने वाले चुनावों में पुलिस के समक्ष सोशल मीडिया जैसी कई चुनौतियां सामने आएँगी। जिसका सामना करना होगा।
जिला स्तरीय निगरानी समिति गठित
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग की तैयारियां लगातार जारी है। इसी क्रम में निर्वाचन सदन में निर्वाचन व्यय निगरानी अंतर्गत एनफोर्समेंट एजेंसियों के राज्य स्तरीय नोडल अधिकारियों की बैठक बुलाई गई। जिसमें अवैध मदिरा, धनबल, मादक पदार्थ, बहुमूल्य धातु सहित बैंकों से बड़ी राशि के आहरण होने के संबंध में चर्चा कर जरूरी दिशा- निर्देश जारी किए गए।
सीमावर्ती इलाकों पर कैमरा लगाने की भी तैयारी
प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों पर पर भी पुलिस महकमा तीसरी आंख का पहरा लगाने का काम कर रहा है। ताकि चुनाव के वक्त सीमावर्ती इलाकों पर निगरानी रखी जा सके। क्योंकि चुनाव के वक्त सीमावर्ती इलाकों पर चुनाव के वक्त अवैध गतिविधियां बढ़ जाती है।
Published on:
10 Aug 2023 09:04 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
