7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर बिजली का झटका देने की तैयारी : टैरिफ बढ़ाने के लिए कंपनियों की याचिका दायर

प्रदेशभर में बिजली बिल में 2 से 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी की जा सकती है।

2 min read
Google source verification
News

फिर बिजली का झटका देने की तैयारी : टैरिफ बढ़ाने के लिए कंपनियों की याचिका दायर

भोपाल. मध्य प्रदेश में लोगों को एक बार फिर से बिजली बिल का झटका देने की तैयारी की जा रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि, प्रदेशभर में बिजली बिल में 2 से 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी की जा सकती है। बिजली महंगी होते ही प्रदेशभर में बिजली बिलों पर टैरिफ भी बढ़ जाएगा।


जानकारी के अनुसार, कंपनियों ने 3.2 फीसदी टैरिफ बढ़ाने याचिका दायर की गई है। एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी की ओर से ये याचिका लगाई गई है। मध्य प्रदेश विद्युत विनियामक आयोग के पास याचिका दायर की गई है। आपको बता दें कि, दायर चाचिका में बिजली कंपनियों द्वारा 1500 करोड़ रुपए के घाटे का हवाला देकर टैरिफ बढ़ाने की मांग की है। ऐसे में अगर बिजली कंपनियों की याचिका मंजूर होते है तो बिजली के टैरिफ में एक बार फिर बढ़ोतरी हो जाएगी।

यह भी पढ़ें- काम की खबर : अब बिना आधार कार्ड नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ, राजपत्र में प्रकाशित


6 दिसंबर को सुनवाई

आपको बता दें कि, पिछली बार जुलाई के महीने में ही बिजली का टैरिफ बढ़ाया गया था। हर तीन महीने में बिजली कंपनियां फ्यूल कॉस्ट का निर्धारण नियामक आयोग से करवाती है। हालांकि, इस बार दायर की गई याचिका को लेकर 6 दिसंबर 2022 को सुनवाई होनी है।

यह भी पढ़ें- डेंगू का कहर : दो भाइयों की मौत, शहर में अबतक 624 पॉजिटिव, लार्वा मिलने पर 10 लोगों पर लगा जुर्माना


कंपनी के मिस मैनेजमेंट का खामियाजा जतना को भुगतना पड़ रहा है- जानकार

जानकारी के अनुसार बिजली कंपनी टैरिफ बढ़ाकर 1500 करोड़ रुपए जुटाने का टारगेट रखा है। टैरिफ बढ़ने के बाद प्रति यूनिट करीब 25 पैसे बिजली महंगी हो जाएगी। हालांकि, बिजली मामलों के जानकारों की मानें तो कंपनी को अपनी फिजूलखर्ची पर लगाम लगाने की जरूरत है। कंपनी के मिस मैनेजमेंट का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।

अजब गजब : यहां बकरे दे रहे दूध, यकीन नहीं हो रहा तो खुद देखें वीडियो