20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षक की नौकरी : एक सप्ताह बाद प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा, जारी हो गए प्रवेश पत्र

प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी , 5 माच से एग्जाम

less than 1 minute read
Google source verification
शिक्षक की नौकरी : एक सप्ताह बाद प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा, जारी हो गए प्रवेश पत्र

शिक्षक की नौकरी : एक सप्ताह बाद प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा, जारी हो गए प्रवेश पत्र

भोपाल. कर्मचारी चयन आयोग ने प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं, इस पद के लिए आवेदन करने वाले परीक्षार्थी वेबसाइट के माध्यम से प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं, क्योंकि अगले माह 5 मार्च से परीक्षा प्रारंभ हो जाएगी। ऐसे में अब उनके पास परीक्षा की तैयारी के लिए भी करीब एक सप्ताह का ही समय शेष बचा है।

10 लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल
जानकारी के अनुसार प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा मध्यप्रदेश के करीब 16 चिन्हित शहरों में 5 मार्च से प्रारंभ होगी, जिसके तहत कर्मचारी चयन बोर्ड ने शुक्रवार को प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं, परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट से ऑनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं, इसी के साथ वेबसाइट पर परीक्षा संबंधी विभिन्न जानकारी भी उपलब्ध हो जाएगी। परीक्षा हर दिन दो शिफ्ट में आयोजित होगी।

परीक्षा का कैलेंडर नहीं किया जारी
वैसे तो इस परीक्षा की प्रक्रिया 2020 में प्रारंभ हो गई थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते परीक्षा टल गई थी, अब परीक्षा फिर से शुरू होने जा रही है, बताया जा रहा है कि परीक्षा का कैलेंडर भी जारी नहीं हो पाया था, इस परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों को रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना जरूरी है।

यह भी पढ़ें : अफीम का खेत मिला : अवैध तरीके से कर रहे थे खेती, ड्रोन से होगी तस्कारों की खोज

परीक्षा खत्म होने के बाद ही बाहर निकल सकेंगे परीक्षार्थी

प्राथमिक शिक्षक परीक्षा का आयोजन मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, गुना, दमोह, सीधी, छिंदवाड़ा और बालाघाट सेंटरों पर होगी, इसमें खास बात यह रहेगी कि परीक्षा खत्म होने के बाद ही परीक्षार्थी कक्ष से बाहर निकल सकेंगे।