
भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेता पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा ने आत्महत्या कर ली। उत्तरप्रदेश के मऊ जिले के पिलथी गांव में उसने जहर खा लिया। आत्महत्या के पीछे अपने मंगेतर से दहेज का विवाद बताया जा रहा है।
तत्कालीन विधायक हेमंत कटारे पर आरोप लगाने वाली प्रिंशु सिंह ने बाद में विधायक से समझौता कर लिया था। और, प्रकरण वापस लेने की औपचारिकता हाईकोर्ट में चल रही थी। इस बीच विधायक से किनारा करते हुए छात्रा अपने घर उत्तर प्रदेश के मऊ चले गई थी। वहां उसका रिश्ता बॉबी नामक व्यक्ति से हुआ, जो झांसी पुलिस में दरोगा था। ऐसी खबरें आ रही हैं कि बॉबी के परिवार के लोगों ने प्रिंशु के परिवार से 40 लाख रुपए ले लिए, इसके बाद 21 लाख रुपए लग्जरी गाड़ी के लिए ले लिए। दहेज के लिए मांग यही नहीं रुकी और मकान के लिए भी पैसा मांगने लगा। इस बात को लेकर दोनों परिवारों में विवाद हो गया। इसे लेकर प्रिंशु की मां ने बाबी की दहेज की मांग को लेकर स्थानीय थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है। प्रिंशु सिंह के पास से 5 पन्नों का सुसाइट नोट भी मिला है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
कटारे पर आरोप लगाकर फैलाई थी सनसनी
मध्यप्रदेश में अटेर से कांग्रेस विधायक रहे हेमंत कटारे एक साल पहले माखन लाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय की छात्रा प्रिंशु सिंह ने यौन शोषण के आरोप लगाकर सनसनी फैला दी थी। जबकि कटारे ने छात्रा पर ब्लेकमेल करने के आरोप लगाए थे। इस मामले में कटारे के विरुद्ध और छात्रा के विरुद्ध एफआईआर दर्ज हुई थी। यह मामला फिलहाल हाईकोर्ट में विचाराधीन है। इस बीच छात्रा प्रिंशु सिंह ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
पहले क्या हुआ था
विधायक कटारे ने पुलिस को शिकायत की थी कि 17 जनवरी 2018 को उनके मोबाइल पर प्रिंशु सिंह नाम की एक युवती ने फोन नंबर (8435888125, 8839695331) से बलात्कार के झूठे प्रकरण दर्ज कराने की धमकी दी जा रही है। कटारे का कहना कि दो दिन बाद 19 जनवरी को युवती के मोबाइल से बनाया गया रिकार्डेड वीडियो उनके पास आया। इसमें युवती उनके विरुद्ध बलात्कार का प्रकरण दर्ज कराने की बात कहते हुए राजनीतिक-निजी जीवन समाप्त करने की धमकी दे रही थी। कटारे ने दावा किया कि जब वीडियो कि उन्होंने अपने स्तर पर जांच करने का प्रयास किया तब युवती ने एक विक्रमजीत सिंह नाम के युवक को मेरे पास भेजा। विक्रमजीत ने तकरीबन 2 करोड़ रुपए देने पर मामले को दबाने की बात कही। कटारे ने रकम देने से इंकार कर दिया। आखिर में 50 लाख रुपए में मामला दबाने के लिए आरोपियों की तरफ से कटारे को ऑफर दिया गया। कटारे ने पैसों की मांग की रिकार्डिंग पुलिस को सौंप मामला दर्ज कराया।
पांच लाख लेने आई, पुलिस ने दबोचा
सूत्रों की मानें तो कटारे ने बुधवार को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से पूरा घटनाक्रम बताया। अधिकारियों से चर्चा के बाद सुनियोजित तरीके से युवती से 25 लाख रुपए में सौदा हुआ। पांच लाख रुपए एडवांस के तौर पर देने का झांसा देकर युवती को एमपी नगर बुलाया गया।
Published on:
03 May 2019 02:39 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
