27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेल विभाग का कारनामा : मृत प्रहरी का कर दिया ट्रांसफर, कांग्रेस विधायक ने जेल डीजी पर लगाए गंभीर आरोप

जेल विभाग का कारनामा, मर चुके कर्मचारी का कर दिया ट्रांसफर।

2 min read
Google source verification
news

जेल विभाग का कारनामा : मृत प्रहरी का कर दिया ट्रांसफर, कांग्रेस विधायक ने जेल डीजी पर लगाए गंभीर आरोप

भोपाल/ मध्य प्रदेश जेल विभाग का एक बड़ा कारनामा सामने आया है। यहां विभाग ने रशीद खान नामक एक प्रहरी का ट्रांसफर किया। हैरानी की बात ये है कि, उस प्रहरी की मौत महीनों पहले हो चुकी है। आरोप भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने जेल डीजी संजय चौधरी पर लगाए हैं। विधायक मसूद ने मृत प्रहरी का ट्रांसफर करने पर गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा को पत्र लिखा, जिसमें जेल डीजी चौधरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

पढ़ें ये खास खबर- MP Corona Update : 1 लाख 8 हज़ार से अधिक लोगों को कोरोना संक्रमण, अब तक 2 हज़ार से ज्यादा की मौत


लिस्ट में मृतक प्रहरी का भी नाम

विधायक मसूद ने पत्र में कहा कि, जेल विभाग ने 9 सितंबर को 10 प्रहरियों का ट्रांसफर कर उन्हें नवीन पदस्थापना दी है। उस पदस्थापना आदेश सूची में 6वें नंबर रशीद खान का नाम भी अंकित है, जबकि रशीद खान की मौत तीन महीने पहले ही हो चुकी है। इसके बावजूद उनका नाम भी ट्रांसफर लिस्ट में दर्ज है।

पढ़ें ये खास खबर- MP By-Election : उपचुनाव में होगी सचिन पायलट की एंट्री, सिंधिया के गढ़ में करेंगे चुनाव प्रचार


सरकार के तबादलों पर उठाया सवाल

शिवराज सरकार द्वारा किये जा रहे तबादलों पर सवाल उठाते हुए विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि, शिवराज सरकार में तबादला उद्योग जोरों पर है। जेल विभाग द्वारा प्रहरियों के स्थानांतरण में भारी भ्रष्टाचार के चलते मृत व्यक्ति का भी ट्रांसफर किया जा रहा है। विधायक ने कहा कि, वर्तमान मे पुलिस महानिदेशक जेल संजय चौधरी, जिनका भ्रष्टाचार से पुराने नाता रहा है। उन्होंने मृतक रशीद खान प्रहरी का तबादला आदेश जारी करवा दिया। विधायक मसूद ने आगे ये भी कहा कि, शिवराज सरकार में तबादला उद्योग खोल रखा है, जिसके चलते अधिकारी तबादलों में जुटे हैं और शिवराज चुनाव में। प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है।