
भोपाल. ब्राह्मणों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के कारण भाजपा से निष्कासित हुए प्रीतम लोधी ने निष्कासन के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इस पोस्ट से अंदेशा लगाया जा रहा है कि पार्टी से निष्कासन के बाद भी प्रीतम लोधी के तेवर शांत नहीं हुए हैं। अपनी पोस्ट में उन्होंने टाइगर जिंदा है और लिखा है और खुद को बाजी पलटने वाला बाजीगर भी बताया है।
फेसबुक पोस्ट पर लिखा
प्रीतम लोधी ने भाजपा पार्टी से निष्कासित होने के बाद अपने फेसबुक पर अपनी तस्वीर बदलते हुए एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि हारी हुई बाजी को जो पलट दे उसे बाजीगर कहते हैं और याद रखना मेरे भाइयों टाइगर अभी जिंदा_है। बता दें कि प्रीतम लोधी मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के रिश्तेदार हैं जिन्हें ब्राह्मणों को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद मचे बवाल को देखते हुए भाजपा ने पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता से शुक्रवार 19 अगस्त को ही निष्कासित किया था।
ब्राह्मणों को लेकर ये दिया था बयान
बता दें कि प्रीतम सिंह लोधी ने शिवपुरी में एक सभा के दौरान कहा था कि 'ये आपको 9 दिन रोजाना 7-8 घंटे पागल बनाते हैं। ये सबसे ज्यादा दान की बात करते है। कहते हैं कि, अगर तुम दान दोगे तो भगवान तुम्हें देगा। पूरा गांव दोगे तो और ज्यादा देगा। उनका कहना था कि, इनकी बातों में आकर महिलाएं अपने घरों से घी, शक्कर, गेहूं, चावल चुरा-चुराकर इनके चरणों में अर्पित करती हैं।' प्रीतम सिंह के अनुसार, 'महिलाएं इनकी बातों में इतनी रहती हैं कि, वो दूध, घी, दही अपने बच्चों को खिलाने की बजाय इन्हें दे आती हैं।' प्रीतम ने आगे ये भी कहा कि, '9 दिन ये ब्राह्मण पूरे गांव से सामान-दक्षिणा लेता और 9 दिन बाद रफूचक्कर हो जाता है। ये 9 दिन आपको उल्लू बनाने और बातें करने के आपसे 25 से 50 हजार रुपए भी ले लेते हैं।'बीजेपी विधायक के बयान के बाद ब्राह्मण समाज उनके विरोध में सड़कों पर उतर आया था। ब्राह्मण समाज ने एफआईआर कराने के लिए जहां प्रदर्शन किया, वहीं रन्नौद में गुरुवार को तथा शिवपुरी में शुक्रवार को कोतवाली शिवपुरी में प्रीतम के खिलाफ मामला दर्ज कराया। सागर में भी ब्राह्मण समाज के लोगों ने सिविल लाइन थाने में प्रदर्शन कर बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की है।
देखें वीडियो-
Published on:
20 Aug 2022 08:59 pm

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
