23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

15 अप्रैल से निजी अस्पतालों में नहीं होगा आयुष्मान कार्ड से मरीजों का इलाज, जानें वजह

योजना के तहत 30 दिन में भुगतान नहीं होने पर डायरेक्टर्स एसोसिएशन की ओर से ये फैसला लिया गया है।

2 min read
Google source verification
News

15 अप्रैल से निजी अस्पतालों में नहीं होगा आयुष्मान कार्ड से मरीजों का इलाज, जानें वजह

लंबे समय से अटकी आयुष्मान कार्ड के उपचार की राशि को लेकर यूनाइटेड प्राइवेट हॉस्पिटल्स डायरेक्टर्स एसोसिएशन ने ये फैसला लिया है कि, अब आगामी 15 अप्रैल से वो मध्य प्रदेश में किसी भी निजी अस्पताल में आयुष्मान कार्ड के जरिए मरीजों का इलाज नहीं करेंगे। बताया जा रहा है कि, योजना के तहत 30 दिन में भुगतान नहीं होने पर डायरेक्टर्स एसोसिएशन की ओर से ये फैसला लिया गया है।

मामले को लेकर यूनाइटेड प्राइवेट हॉस्पिटल्स डायरेक्टर्स एसोसिएशन की ओर से कहा गया है कि, 1 साल से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद मध्य प्रदेश में भुगतान नहीं किया जा रहा है। जबकि, उत्तर प्रदेश में काफी जल्दी भुगतान हो जाता है। मध्य प्रदेश में इस भुगतान को होने में एक साल से भी ज्यादा समय लग रहा है। वेंडर्स भी उधार नहीं दे रहे, मार्केट में कर्जा बढ़ता जा रहा है। बायो ऑथेंटिकेशन की समस्या भी बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें- ड्रेस, कोर्स या अन्य सामान खास दुकान से खरीदने का दबाव नहीं बना सकते प्राइवेट स्कूल, एक शिकायत पर होगी जेल

इसलिए अटक गया अस्पतालों का भुगतान

आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश में 622 अस्पताल आयुष्मान योजना के तहत इलाज कर रहे हैं। फ्रॉड के मामले में 3 हॉस्पिटल के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है। ये मामला फिलहाल न्यायालय में चल रहा है। ऑडिट को लेकर भी समस्या खड़ी हुई है। यही कारण है कि, पिछले 9 महीनों से आयुष्मान योजना का मामला पेचीदा बना हुआ है।


एसोसिएशन का तर्क

वहीं, दूसरी तरफ एसोसिएशन का तर्क है कि, अगर 100 में से कोई 2 गलत करें तो क्या इसका मतलब ये होगा कि, भुगतना सभी को पड़ेगा ?ये न्याय संगत समझ नहीं आती। अच्छी संस्थाएं भी पैसे को लेकर परेशान हैं। 5 की करनी 100 की भरनी वाली बात पर शासन को समझना चाहिए। मानवीय आधार पर कोविड के समय काम कराया और कानूनी आधार पर पेमेंट रोक दिया। उन्होंने कहा कि, जब परमिशन शासन से मिली है तो हमारा भुगतान भी शासन करे।

यह भी पढ़ें- शहर में आवारा कुत्तों का आतंक : 5 साल की मासूम पर किया हमला, सिर्फ 3 महीने में 10 हजार लोगों को काटा


ये है डॉक्टरों की मांग

- 31 मार्च तक का भुगतान हमें शीघ्र किया जाये
- शासन के पोर्टल पर कार्ड बन रहे हैं और बाद में फर्जी करार कर शासन रोक रही रकम को दिया जाए।
- आयुष्मान की योजना समिति में हमारा प्रतिनिधित्व दिया जाए।