18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रिया के सिर सजा मिस नूतन नंदनी का ताज, देखें धमाल की तस्वीरें..

यहां बुधवार को चार कॉम्पिटीशन आयोजित हुए। चार राउंड में आधारित प्रतियोगिता में कॉम्पिटीटर्स ने अपने आर्ट, कौशल, सॉन्ग, डांस में अपनी प्रतिभा दिखाई।

2 min read
Google source verification

image

sanjana kumar

Feb 18, 2016


भोपाल। उत्साह और उमंग से भरीं ट्रेडिशनल ड्रेस में गल्र्स। म्यूजिकल थीम से बन पड़ा था शादी का माहौल। रंग बिरंगे पोस्टर्स में सजी पेंटिंग्स। म्यूजिक और बैंड की थीम पर डांस करते कॉम्पिटीटर्स। कुछ एेसा ही नजारा देखने को मिला नूतन कॉलेज में आयोजित वाार्षिक स्नेह सम्मेलन उत्सव प्रिया-2016 में।

nutan college

यहां बुधवार को चार कॉम्पिटीशन आयोजित हुए। जिसमें मिस नूतन नंदनी का अवार्ड प्रिया जोस ने हासिल किया। नूतन नंदनी प्रतियोगिता में फस्र्ट रनरअप एम कॉम की स्टूडेंट्स पूर्वा वर्मा बनीं। बीएससी 6 सेमेस्टर की सोनम ओंकारी सेकंड रनरअप रहींं। यह कॉम्पिटिशन विवेक, नॉलेज, हॉबीज और फिटनेस लेवल पर आधारित था। इसमें 18 कॉम्पिटीटर्स ने पार्टिसिपेट किया। चार राउंड में आधारित प्रतियोगिता में कॉम्पिटीटर्स ने अपने आर्ट, कौशल, सॉन्ग, डांस में अपनी प्रतिभा दिखाई। इसके साथ ही यहां मेंहदी प्रतियोगिता, व्यंजन प्रतियोगिता में मटर के चटखारे, ई-पोस्टर, अंताक्षरी, ग्रुप डे में स्टूडेंट़स ने बढ़-चढ़कर पार्टिसिपेट किया।

जजेस ने किए अटपटे सवाल

nutan college


कॉलेज में नूतन नंदनी प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के दौरान जज ब्रेन टेस्ट करने के लिए कुछ अटपटे सवाल भी किए। जैसे- दिल्ली में ऑड-ईवन गाडिय़ों का नियम भोपाल में हो आप इससे सहमत हैं..., अगर आपको पता चले कि 13 साल का बेटा समलैंगिक है..., तो आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी! प्रतिभागी ने इसका जवाब दिया, मैं बेटे की भावनाओं को समझते हुए मैं उसे समझाऊंगी।

पोस्टर्स में अभिव्यक्ति

स्मार्ट ग्रीन एंड क्लीन कैंपस थीम पर ई-पोस्टर कॉम्पिटीशन में 21 स्टूडेंट्स ने अपने विवेक और कल्पना से कलरफुल पोस्टर में अपनी अभिव्यक्ति को रंग दिया। इसमें पहला स्थान पायल खंडेलवाल ने हासिल किया। दूसरे पर भारती सल्लाम और तीसरे पर उपासना सागर रही।

डैशिंग लुक दिखा

ग्रुप डे कॉम्पिटीशन में सभी प्रतियोगी टे्रडिशनल लुक में नजर आईं। इसमें स्टूडेंट्स अलग-अलग ग्रुप डैसिंग लुक में दिखीं। पेपर डॉल और इको ग्रुप फस्र्ट पोजिशन, सेकंड पोजिशन सेव वूमंस, गो ग्रीन और थर्ड पोजिशन पर पीकॉक और सेज ग्रुप रहा। इसके साथ ही अंताक्षरी कॉम्पिटीशन में टीचर्स और स्टूडेंट्स ने मिलकर पार्टिसिपेट किया।

मेंहदी में दिखाई प्रतिभा

मेहंदी कॉम्पिटीशन में कई स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। म्युजिक और मेहंदी के कॉम्बिनेशन से ये प्रतियोगिता मेहंदी की रस्म के माहौल की तरह लग रही थी। कॉम्पिटीशन में मेघा मालवीय ने प्रथम, नेहा सहारे ने द्वितीय, दिक्षा तिवारी और ऋतिका रघुवंशी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

मटर समोसा टिक्की की खुशबू

मटर के चटखारे कॉम्पिटीशन की मसालेदार और चटपटी डिशेस से सबके मुहं में पानी आ गया। 14 स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। मटर की खीर, पुलाव, मटर स्नैक्स और मटर समोसा टिक्का जैसी डिशेस इस प्रतियोगिता का आकर्षण थी। मटर समोसा टिक्की के लिए सौम्या जैन को फस्र्ट प्राइज भी मिला।

देखें...नूतन कॉलेज में गर्ल्स का धमाल

ये भी पढ़ें

image