यहां बुधवार को चार कॉम्पिटीशन आयोजित हुए। जिसमें मिस नूतन नंदनी का अवार्ड प्रिया जोस ने हासिल किया। नूतन नंदनी प्रतियोगिता में फस्र्ट रनरअप एम कॉम की स्टूडेंट्स पूर्वा वर्मा बनीं। बीएससी 6 सेमेस्टर की सोनम ओंकारी सेकंड रनरअप रहींं। यह कॉम्पिटिशन विवेक, नॉलेज, हॉबीज और फिटनेस लेवल पर आधारित था। इसमें 18 कॉम्पिटीटर्स ने पार्टिसिपेट किया। चार राउंड में आधारित प्रतियोगिता में कॉम्पिटीटर्स ने अपने आर्ट, कौशल, सॉन्ग, डांस में अपनी प्रतिभा दिखाई। इसके साथ ही यहां मेंहदी प्रतियोगिता, व्यंजन प्रतियोगिता में मटर के चटखारे, ई-पोस्टर, अंताक्षरी, ग्रुप डे में स्टूडेंट़स ने बढ़-चढ़कर पार्टिसिपेट किया।