31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल एयरपोर्ट परिसर पर लगी धारा 144 : ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक विधायकों को मिलेगी केंद्रीय पुलिस बल की सुरक्षा, लेकिन…

- सिंधिया के समर्थक विधायक आज आ रहे हैं भोपाल - विधायकों के आने से पहले समर्थकों में हुई झड़प...- विधायकों को मिलेगी केंद्रीय पुलिस बल की सुरक्षा, लेकिन...

2 min read
Google source verification
03_1.png

भोपाल। मध्यप्रदेश में जारी सियासती जंग के बीच सिंधिया Pro-Scindia MLAs समर्थक कांग्रेस के 19 विधायक 19 MLAs आज विधानसभा अध्यक्ष के नोटिस notice के बाद बेंगलुरु से वापस लौट रहे हैं। वहीं अपनी वापसी से पहले इन बागी scindia supporters विधायकों ने केंद्रीय सुरक्षा बल की सुरक्षा मांगी है। वहीं इसी बीच एयरपोर्ट पर भाजपा bjp समर्थक व कांग्रेसियों congress में झड़प होने के चलते भोपाल के एयरपोर्ट परिसर में धारा 144 लागू कर दी गई है।

दरअसल विधायकों mla द्वारा त्यागपत्र भेजे जाने के मामले में विधानसभा अध्यक्ष ने त्यागपत्रों की जांच के लिए उन्हें स्वयं उपस्थित होने के लिए कहा था, जिसके बाद विधायक आज शुक्रवार को भोपाल bhopal लौट रहे हैं। वहीं अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित इन विधायकों ने विधानसभा पहुंचने के पहले सुरक्षा की मांग की है। जिसके बाद विधान सभा के सुरक्षा अधिकारी ने डीजीपी को पत्र लिखाकर इसकी सूचना दी है।

वहीं अब जो सूचना सामने आ रही है उसके अनुसार मध्यप्रदेश आते ही बागी विधायकों को केंद्रीय पुलिस बल central police force की सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी, लेकिन पुलिस बल विधानसभा के अंदर नहीं जायेगा, यानि इन्हें ये सुरक्षा केवल विधानसभा के मुख्य द्वार तक ही मिलेगी।

ऐसे समझें मामला...
दरअसल पिछले दिनों मध्यप्रदेश में चले सियासी political drama संग्राम के बीच कांग्रेस के कुछ विधायक लापता हो गए थे, जिसके बाद उनकी वापसी का दौर शुरू होते ही सिंधिया समर्थक विधायक अपने फोन बंद करके व कुछ सुरक्षा लौटा कर बेंगलुरु चले गए। ऐसा करने से मध्यप्रदेश की सरकार अस्थिर हो गई। वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इसी बीच कांग्रेस से त्यागपत्र देकर भाजपा ज्वाइन कर ली। जिसके चलते इन विधायकों ने भी अपने त्यागपत्र विधानसभा अध्यक्ष को भेज दिए। लेकिन इन त्यागपत्रों की सत्यता जानने के आधार पर विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें अपने सामने आने को कहा।

वहीं इस दौरान इन सिंधिया समर्थक विधायकों ने एक वीडियो जारी कर कहा कि हम सिंधिया जी के साथ हैं। और उनके द्वारा कांग्रेस छोड़ दिए जाने के चलते हम भी कांग्रेस से इस्तीफा देते हैं। जिसके बाद उनके त्यागपत्रों की सत्यता जांचने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने नोटिस जारी किया।

एक ओर नामांकन, दूसरी ओर हंगामा : धारा 144 जारी...
एक ओर जहां आज ज्योतिरादित्य सिंधिया की ओर से भाजपा के उम्मीदवार के रूप में राज्यसभा के लिए नामांकन भरा गया। वहीं सिंधिया समर्थक विधायकों के भोपाल आने की सूचना मिलते ही कांग्रेस समर्थक भी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पहुंच गए। सिंधिया समर्थक विधायकों को लेने पहुंची बस के एयर पोर्ट पहुंचने के कुछ ही देर बाद विधायकों के आने से पहले ही भाजपा समर्थक व कांग्रेसियों में झड़प होने लगी। जिसको देखते हुए एयरपोर्ट भोपाल परिसर में धारा 144 लागू कर दी गई है।