19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12 लाख लाड़ली बहनों के 1 हजार में अड़ंगा, अभी तक नहीं मिली ओके रिपोर्ट

बहनों को 10 जून से हर माह मिलेंगे एक हजार रुपए, 1.25 करोड़ लाड़ली बहनों में से 1.12 करोड़ के बैंक खातों की रिपोर्ट ओके, शेष प्रक्रिया में

2 min read
Google source verification
ladli_bahana_mp2.png

बहनों को 10 जून से हर माह मिलेंगे एक हजार रुपए

भोपाल। एमपी में महिलाओं के लिए 10 जून का दिन ऐतिहासिक रहने वाला है। इस दिन से लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं के बैंक खातों में प्रतिमाह एक हजार रुपए की रकम पहुंचना शुरू हो जाएगी। अच्छी खबर यह है कि आवेदन करनेवाली अधिकांश महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा। हालांकि लाखों महिलाओं को इसका लाभ मिलने में अड़ंगा भी आ रहा है।

लाड़ली बहना योजना का लाभ दिलाने के लिए राज्य सरकार की प्रशासनिक कार्यवाही लगातार जारी है। योजना में लाड़ली बहनों को सरकार की ओर से हर माह एक हजार रुपए मिलेंगे। सरकार ने इस योजना के अंतर्गत 5 साल में 60 हजार करोड़ रुपए खर्च करने की बात कही है। योजना में महिलाओं के खातों में 10 जून से हर माह एक हजार रुपए डाले जाने हैं।

एमपी में इस योजना के लिए 1.25 करोड़ महिलाओं ने आवेदन किया है। इन में करीब 1.12 करोड़ के बैंक खातों की ओके रिपोर्ट भी आ गई है लेकिन शेष 12 लाख से ज्यादा महिलाओं के बैंक खातों की ओके रिपोर्ट अभी तक नहीं मिली है। बैंक खातों की ओके रिपोर्ट नहीं मिलने से इन 12 लाख से ज्यादा महिलाओं को योजना का लाभ मिलने में अड़ंगा लग रहा है। हालांकि सरकारी अधिकारियों का कहना है कि इन महिलाओं के बैंक खातों की ओके रिपोर्ट की प्रक्रिया चल रही है।

दरअसल आवेदन करने वाली महिलाओं के बैंक खातों की गहराई से जांच की जा रही है। ऐसे एक करोड़ 12 लाख 57 हजार 65 बहनों के खातों को डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) इनेबल किए जा चुके हैं। यानी खाते में एक रुपए डालकर देखा गया, रिपोर्ट ओके आई है। शेष डीबीटी का कार्य 30 मई तक हो जाएगा। योजना में पंजीयन कराने के अंतिम दिन तक एक करोड़ 25 लाख 33 हजार 145 बहनों ने पंजीयन करवाया था।

टॉप टेन जिले
इंदौर 3,91,443
सागर 3,62,903
रीवा 3,61,265
छिंदवाड़ा 3,54,686
जबलपुर 3,48,695
धार 3,32,307
बालाघाट 3,29,440
सतना 3,23,483
उज्जैन 3,02,117
मुरैना 2,92,179
(योजना के तहत डीबीटी इनेबल जिले)