31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

4 सीनियर IPS अफसरों की नई पदस्थाना, राजीव टंडन और सुधीर शाही का हुआ प्रमोशन

गृह विभाग ने चार सीनियर आईपीएस अफसरों की नई पदस्थापना के आदेश जारी किए...

2 min read
Google source verification
vallabh-bhawan.jpg

भोपाल. प्रदेश सरकार ने सोमवार की दोपहर 4 सीनियर आईपीएस (IPS) अफसरों की नई पदस्थापना के आदेश जारी किए। गृह विभाग की ओर से जारी किए गए इस आदेश में सीनियर आईपीएस राजीव टंडन, सुधीर शाही, अरविंद कुमार और अजय कुमार शर्मा के नाम हैं। जिनमें से राजीव टंडन व सुधीर शाही को प्रमोट कर महानिदेशक बनाया गया है। बता दें कि मध्यप्रदेश में इन दिनों बड़े स्तर पर प्रशासनिक सर्जरी का दौर चल रहा है और प्रदेश में बड़े स्तर पर तबादले हो रहे हैं।

राजीव टंडन व सुधीर शाही का प्रमोशन
गृह विभाग की तरफ से जारी किए गए आदेश के अनुसार राजीव टंडन व सुधीर शादी को प्रमोट कर महानिदेशक (DG) बनाया गया है। अभी तक लोकायुक्त डीजी का पद संभालने वाले राजीव टंडन को लोकायुक्त का डीजी बनाया गया है जबकि उनकी जगह अजय शर्मा को ईओडब्ल्यू (EOW) का प्रभार दिया गया है। अजय कुमार शर्मा अब तक एडीजी पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन थे। इसके अलावा ADG जेल सुधीर शाही को प्रमोट कर स्पेशल डीजी रेल और स्पेशल डीजी रेल अरविंद कुमार को डीजी जेल की जिम्मेदारी दी गई है।

मध्यप्रदेश में जारी है बड़ी प्रशासनिक सर्जरी
बता दें कि मध्यप्रदेश में बीते कई दिनों से बड़े स्तर पर प्रशासनिक सर्जरी का दौर जारी है। दो दिन पहले 30 जनवरी को पुलिस विभाग में थोक बंद तबादले हुए थे और तब 12 IPS अधिकारियों के साथ 20 ASP और 12 DSP रैंक के अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई थी। 30 जनवरी को तबादला सूची के साथ ही 34 DSP रैंक के अधिकारियों को प्रमोट कर ASP बनाने का आदेश भी जारी किया गया था।

देखें वीडियो- कलेक्टर-कमिश्नर के खिलाफ एक्सन नहीं तो आंदोलन- जीतू पटवारी

Story Loader