8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

चिरायु मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर के साथ मारपीट का आरोप, विरोध में छात्रों ने किया चक्काजाम, कहा माफी मांगें

- दो दिन पहले परीक्षा कक्ष के बाहर शोर कर रहे जज के बेटे को प्रोफेसर ने लगाई थी डांट

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Sunil Mishra

Nov 28, 2019

protes.png

चिरायु मेडिकल कॉलेज में बुधवार को छात्र संगठन चुनाव के दौरान जमकर विवाद हो गया। विवाद चुनाव के कारण नहीं बल्कि एक छात्र के जज पिता द्वारा कॉलेज के एक प्रोफेसर से मारपीट के बाद हुआ। जानकारी के मुताबिक सोमवार को एमबीबीएस सेकंड इयर के पेपर चल रहे थे। इस दौरान थर्ड इयर का छात्र समीर मोहम्मद परीक्षा हॉल के बाहर अपने दोस्तों के साथ शोर शराबा कर रहा था।

इस पर फॉरेन्सिक मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ एकेजैन ने समीर और उसके साथियों को शोर नहीं करने के लिए कहा। जब कई बार कहने के बावजूद वे नहीं माने तो डॉ जैन ने उनसे उठक-बैठक लगवाकर उन्हें भगा दिया। छात्रों के अनुसार यह बात समीर को बुरी लगी और उसने अपने पिता को इस घटना की जानकारी दी। बुधवार को कॉलेज में छात्र संगठन के चुनावों के लिए वोटिंग चल रही थी। उसी दौरान शाम को समीर के जज पिता अपने कुछ साथियों और पुलिस के साथ कॉलेज पहुंचे।

डीन और अन्य प्रोफेसर उन्हें अपने केबिन में ले गए। यहां डीन ने जैसे ही जज से डॉ एके जैन का परिचय कराया तो वे अपना आपा खो बैठे और डॉ जैन को चांटे मारने लगे। यही नहीं जज के बड़े बेटे ने डॉ जैन की कॉलर पकड़कर बाहर घसीटा और कॉलेज के छात्रों के सामने समीर से माफी मांगने का दबाव बनाया। अपने प्रोफेसर के साथ हुए अभद्र व्यवहार से छात्र आक्रोशित हो गए और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। छात्रों की मांग है कि जज और उसका बेटा प्रोफेसर जैन से माफी मांगें।

छात्रों का आरोप उठक-बैठक लगवाने के लिए बना रहे थे दबाव

छात्रों ने बताया कि समीर के पिता आधा दर्जन साथियों को लेकर कॉलेज पहुंचे और डॉ.़ जैन के साथ झूमाझटकी की। जानकारी के मुताबिक समीर के पिता डॉ. जैन से उठक बैठक लगाने को कह रहे थे, लेकिन समीर ने मना कर दिया। इस पर जज ने डॉ.़ जैन के साथ मारपीट कर दी।

छात्रों ने दिया इंदौर भोपाल हाईवे पर धरना

समीर और उसके पिता द्वारा प्रोफेसर के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट के विरोध में कॉलेज के सभी छात्र एकजुट हो गए। सबने इंदौर भोपाल हाइवे को बंद कर धरना शुरू कर दिया। इस दौरान करीब 10 मिनट के लिए हाइवे पर ट्रैफिक रूक गया। बाद में पुलिस ने छात्रों को वहां से हटाया। छात्रों की मांग है कि समीर और उसके पिता प्रोफेसर से माफ ी मांगें। छात्रों की मांग है कि जब तक जज और छात्र माफ ी नहीं मांग लेते धरना खत्म नहीं होगा।

छात्रसंघ चुनाव के बीच छात्रों के बीच विवाद हो गया। इस विवाद में उनके पैरेंट्स भी शामिल हो गए। लेकिन अब सब शांत है। - डॉ. अजय गोयनका, डायरेक्टर, चिरायु मेडिकल कॉलेज

अभी तक किसी पक्ष की तरफ से थाने में शिकायत नहीं पहुंची है। छात्रों को समझाइश देकर इंदौर रोड से अंदर करा दिया गया है। - एलडी मिश्रा, टीआई खजूरी