
ऐशबाग से पुष्पा नगर मुख्य मार्ग: सब्जी बाजार से बेहाल ट्रैफिक
भोपाल. शहर के व्यस्ततम इलाकों में शामिल बरखेड़ी ऐशबाग से पुष्पा नगर जाने वाली मुख्य सडक़ पर शाम को पैदल चलना भी दूभर हो गया है। इस सडक़ पर रोजाना शाम को सब्जी और फलों का बाजार सज जाता है, इससे यहां दुकानदारों सहित रहवासियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता। लगभग दो लाख की आबादी इसी सडक़ से ेआवागमन करती है।
बरखेड़ी ऐशबाग से पुष्पा नगर जाने वाली मुख्य सडक़ पर यह बाजार करीब आठ साल पहले लगना शुरू हुआ था। शुरू में दो चार दुकानों से शुरू हुए इस बाजार में अब 80 से 100 दुकानें लगने लगी है। लगभग दो लाख की आबादी इस सडक़ का इस्तेमाल करती है। स्थानीय रहवासी और दुकानदार कई सालों से बाजार को व्यवस्थित कर नए स्थान पर ले जाने की मांग कर रहे हैं।
फाइलों मे अटका 10 लाख का एस्टीमेट
इस समस्या से निजात पाने के लिए हॉकर्स कॉर्नर का होना बेहद जरूरी है। भाजपा के वार्ड अध्यक्ष रोहित चौहान ने बताया कि हॉक र्स कॉर्नर के लिए जमीन भी देख ली गई है, लेकिन अभी इसका काम शुरू नहीं हो पाया है। बाजार में लग रही इन दुकानों को व्यवस्थित करने से लोगों को आसानी के साथ एक व्यवस्थित बाजार भी मिल जाएगा। इसके लिए पार्षद ने छह माह पहले एस्टीमेट भी बनाकर दिया था लेकिन चुनाव के चक्कर में काम अब भी फाइलों में ही अटका हुआ है।
फाटक बंद, बड़ी समस्या
स्थानीय रहवासी मनोज अग्रवाल के अनुसार फाटक बंद होने से यहां और दिक्कत पैदा हुई है। सब्जी बाजार से इलाके में रौनक रहती है। हालांकि वे यह भी मानते हैं कि बाजार को व्यवस्थित किया जाना चाहिए। हॉकर्स कॉर्नर बनना चाहिए दुकानें व्यवस्थित रूप से लग सकें।
हर शाम टै्रफिक जाम
यहां दुकान चलाने वाले गीता प्रसाद माली के अनुसार शाम को यहां ट्रैफिक जाम हो जाता है। जाम से कई बार लोगों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो जाती है। उन्होंने बताया, पहले इतनी दिक्कत नहीं थी, पर अब यहां बढ़ती दुकानें मुख्य मार्ग को प्रभावित करने लगी हैं।
- बाजार को व्ययवस्थित करने के लिए हॉकर्स कॉर्नर योजना के तहत एस्टीमेट दिए हुए छह माह बीत चुके हैं। अब इसे धरातल पर लाने के प्रयास तेज किए जाएंगे।
लक्ष्मी गुप्ता, पार्षद वार्ड 39
Published on:
05 Jan 2019 08:11 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
