भोपाल

घटिया और अधूरी सड़कों पर पीडब्लूडी मिनिस्टर की सख्ती, ठेकेदारों पर होगी कार्रवाई

PWD Minister Rakesh Singh - एमपी के लोक निर्माण विभाग- पीडब्लूडी मिनिस्टर राकेश सिंह ने सड़कों के घटिया निर्माण पर नाराजगी जताई है।

2 min read
Jun 22, 2025
PWD Minister Rakesh Singh's strictness on poor and incomplete roads- image x

PWD Minister Rakesh Singh - एमपी के लोक निर्माण विभाग- पीडब्लूडी मिनिस्टर राकेश सिंह ने सड़कों के घटिया निर्माण पर नाराजगी जताई है। उन्होंने अधूरी पड़ी सड़कों और निर्माण कार्य में विलंब पर भी असंतोष व्यक्त किया है। पीडब्लूडी मिनिस्टर ने सड़क निर्माण में गड़बड़ी पर सख्ती दिखाते हुए संबंधित ठेकेदारों पर कार्रवाई के लिए ​अधिकारियों को निर्देशित किया है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने रैंडम इंस्पेक्शन किया था जिसकी रिपोर्ट की समीक्षा की गई। मंत्री राकेश सिंह की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई समीक्षा में तीन ठेकेदारों पर कार्रवाई करने को कहा गया। इनमें अनूपपुर के दो और बुरहानपुर का एक ठेकेदार शामिल है।

लोक निर्माण विभाग की सड़कों की गुणवत्ता पर लगातार सवाल उठते रहे हैं। करोड़ों की सड़कें एक बार की बारिश में ही बह जाती हैं। घटिया निर्माण के साथ ही सड़क निर्माण में लेट लतीफी की भी खूब शिकायतें हैं। सालों पहले बननी शुुरु हुईं सड़कें अधूरी पड़ी हैं। इससे न केवल लोग परेशान हो रहे हैं बल्कि विभाग की छवि भी खराब हो रही है।

ऐसे में लोक निर्माण विभाग ने अधिकारियों का एक दल बनाया और रैंडम इंस्पेक्शन का काम शुरु कर दिया। पीडब्लूडी के चीफ इंजीनियरों के अलग अलग दल ने प्रदेशभर में विभाग के करीब तीन दर्जन कार्यों का जायजा लिया। विभागीय अधिकारियों के अनुसार निरीक्षण में कुछ जगहों पर सड़क निर्माण में गड़बड़ी पाई गई। अनूपपुर जिले में रोड निर्माण में विलंब पर दो निर्माण एजेंसियों और बुरहानपुर जिले में एक निर्माण एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई पर सहमति बनी। मंत्री राकेश सिंह ने इसके निर्देश दे दिए हैं।

बैठक में प्रमुख अभियंता (बी एण्ड आर) के.पी.एस राणा, प्रमुख अभियंता (भवन) एसआर बघेल, प्रमुख अभियंता (भवन विकास निगम) अनिल श्रीवास्तव, तकनीकी सलाहकार आरके मेहरा, उपसचिव एआर सिंह सहित सभी मुख्य अभियंता, अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री एवं निरीक्षण करने वाले अफसर मौजूद रहे।

अच्छा काम पाए जाने पर इनकी हुई प्रशंसा

अनूपपुर जिले में अनूपपुर-दर्री खेरखा सड़क और कमरोद-चटुआ-टंकीटोला सड़क तथा बुरहानपुर जिले में सिवाल-केरपानी-अमूल्ला परेठा सड़क निर्माण कार्य में गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित ठेकेदारों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

Published on:
22 Jun 2025 05:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर