MP News: अब हर एफआइआर के बाद शिकायतकर्ताओं को थाने में पुलिसकर्मियों के व्यवहार के संबंध में फीडबैक भी देना होगा। बताना होगा कि थाने में उनके साथ कैसा बर्ताव किया गया। पुलिसकर्मी ने अच्छे से बात की या नहीं। समस्या को ठीक से सुना या नहीं। इसके लिए थानों में क्यूआर कोड(QR Code) लगाए जा रहे हैं। इसको स्कैन करने के बाद शिकायतकर्ता ऑनलाइन फीडबैक भर सकेगा। पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। भोपाल कमिश्नर को जारी पत्र के अनुसार थाने के किसी खुले स्थान पर क्यूआर कोड लगाया जाएगा। जिसे स्कैन कर लोग सेवाओं पर अपनी प्रतिक्रिया दे सकेंगे। फीड बैक के आधार पर कमियों को दूर करेंगे। क्यूआर कोड को गूगल या एनआइसी के माध्यम से फॉर्म को जनरेट किया जाएगा। इसकी लिंक कमिश्नर की ई-मेल आईडी से लिंक होगी।
● नाम और मोबाइल नंबर
● अपराध नियंत्रण की स्थिति
● क्षेत्र में यातायात व्यवस्था
● सामाजिक गतिविधियों के दौरान पुलिस व्यवस्था
● आपदा के समय सहयोग
● पुलिसकर्मियों का व्यवहार
● पुलिसकर्मियों की कार्य दक्षता
● पुलिसकर्मियों की कार्यदक्षता
● थाना भवन की साफ सफाई
● थाना भवन में उपलब्ध संसाधन
● आगंतुकों की बैठने की व्यवस्था
क्यूआर कोड हर थानों में लगवाएंगे। इसके आधार पर कमियों को भी दूर किया जाएगा। कोशिश होगी लोगों की हर संभव मदद हो। थानों में लोगों को अच्छा वातावरण मिले यह हमारी प्राथमिकता में है।-हरिनारायण चारी मिश्रा, पुलिस कमिश्नर, भोपाल
देवास में इस व्यवस्था को पहले लागू किया गया था। अब मुख्यालय से पूरे प्रदेश में इसे लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यालय ने क्यूआर स्कैन कोड बनाया है। इसका फॉर्मेट सभी को दिया गया है।-पवन श्रीवास्तव, एडीजी, पुलिस मुख्यालय
Published on:
17 Jun 2025 08:01 am