16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उच्च स्तरीय शिक्षा के प्रति सजग हो- बिसेन

बालाघाटकिरनापुर . क्षत्रिय पंवार समाज संगठन की सेक्टर स्तरीय बैठक का आयोजन ब्लॉक अध्यक्ष डोंगरू बिसेन की अध्यक्षता एवं चित्रसेन देशमुख, डॉ. सुधीर बिसेन, डॉ. लोमेश तुरकर, मुकेश गौतम, रेखलाल बिसेन व कोमलचंद चौहान की प्रमुख उपस्थिति में किया गया।     इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डोंगरू बिसेन ने बताया कि समाज […]

less than 1 minute read
Google source verification

image

Prashant Sahare

Nov 02, 2015




बालाघाटकिरनापुर
. क्षत्रिय पंवार समाज संगठन की सेक्टर स्तरीय बैठक का आयोजन ब्लॉक अध्यक्ष डोंगरू बिसेन की अध्यक्षता एवं चित्रसेन देशमुख, डॉ. सुधीर बिसेन, डॉ. लोमेश तुरकर, मुकेश गौतम, रेखलाल बिसेन व कोमलचंद चौहान की प्रमुख उपस्थिति में किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डोंगरू बिसेन ने बताया कि समाज को शिक्षा के क्षेत्र में और आगे रहने हेतु उच्च स्तरीय शिक्षा के प्रति सजग रहना है तथा स्वास्थ्य, स्वच्छता के प्रति जागरूकता के मद्देनजर प्रत्येक परिवार में शौचालय निर्माण व उपयोग के प्रति समाज को संदेश देे ताकि सरकार का ध्यान समाज के प्रति आकर्षित हो। आगे भाउ ने बताया कि जल्द से जल्द सर्वे पूरा कर फोन नम्बर हमारे संगठन को मुहैया करवाए ताकि किरनापुर क्षत्रिय पंवार समाज संगठन को डिजीटल समाज संगठन से देश में विशेष पहचान मिले।

छात्रा का किया सम्मान

कार्यक्रम में सेक्टर संबंधि दस ग्रामों के डॉ. एनसी बिसेन, फत्तेसिंह, शिवलाल चौधरी, चित्ररंजन बिसेन, परसराम कटरे, जगतराम बोपचे, योगराज चौधरी, डॉ. कन्हैयालाल बिसेन, सूरज कटरे, प्रतीक देशमुख, नरेन्द्र पटले, भजन पटले, अजय राहंगडाले, जयवंता रिनायत, छोटीबाई बिसेन, उम्मेदलाल रिनायत,भैयालाल कटरे, पारन बाई रिनायत, जियालाल बोपचे सहित बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधुओं की उपस्थिति रही। पदाधिकारियों ने कार्यक्रम के दौरान प्रतिभावान छात्रा माधुरी बिसेन को सम्मानित किया। अंत में आभार प्रदर्शन डॉ. तानसिंह बिसेन ने किया।

-------------------------------------------