
क्वॉरंटीन सेंटर के खाने में निकला कॉकरोज-इल्ली, वीडियो वायरल
भोपाल. कोरोना मरीजों के लिए बनाए गए क्वॉरंटीन सेंटरों में अव्यवस्थाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं। यहां रहने के साथ खाने की खराब गुणवत्ता को लेकर मरीज अक्सर हंगामे करते रहे हैं। सोमवार को भी गांधी नगर स्थित आरजीपीवी कोविड केयर सेंटर मरीज को दिए गए खाने में कॉकरोज निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा।
सोमवार को यहां दिन के भोजन में कुछ लोगों को दलिया दिया गया था, जिसमें कोकरोच निकला। वीडियो मरीज बता रहे हैं कि जब उन्होंने इसकी शिकायत की तो रसोई में मौजूद कर्मचारियों ने लोगों से ही बदजमीती कर दी। इसके बाद कुछ लोगों ने मोबाइल से यहां के वीडियो व फोटो खींचकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह पहली बार नहीं है, जब आरजीपीवी कोविड केयर सेंटर की अव्यवस्थाएं उजागर हुई हैं।
इंटर्न को दोस्तों ने चंदा कर लगवाया इंजेक्शन
भोपाल. कोरोना काल में अस्पतालों में दिन रात मरीजों की जान बचाने में लगे डॉक्टर खुद के इलाज के लिए परेशान हो रहे हैं। हालात यह है कि उन्हें दवाओं तक के लिए अपने ही विभाग से मदद नहीं मिलती। हमीदिया अस्पताल में सोमवार को एक इंटर्न को रेमेडिसिविर इंजेक्शन के लिए दोस्तों से पैसे उधार लेने पड़े। रविवार एक आरएसओ को कोरोना के चलते भर्ती कराया गया। सोमवार को स्थिति बिगडऩे पर रेमेडिसिविर इंजेक्शन लगाने को कहा गया। इतने पैसे नहीं होने पर दोस्तों ने आपस में चंदा कर इंजेक्शन खरीदा।
इस घटना के बाद मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने नाराजगी जताई है। उन्होंने विभाग के मंत्री को पत्र लिखकर मेडिकल वर्कर्स को रिएंबर्समेंट की सुविधा देने की मांग की है। एसोसिएशन के सचिव डॉ. राकेश मालवीय का कहना है कि सभी विभागों के कर्मचारियों को मेडिकल रिएंबर्समेंट दिया जाता है लेकिन चिकित्सा शिक्षा विभाग के डॉक्टरों और कर्मचारियों यह लाभ नहीं दिया जाता। इसके एवज में प्रतिवर्ष सिर्फ तीन हजार रूपए का प्रावधान है। डॉ.मालवीय ने कहा कि वे कई सालों से यह मांग कर रहे हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही।
Published on:
15 Sept 2020 01:37 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
