
भोपाल। कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे एनकाउंटर मामले में अब सवाल उठने लगे हैं। मध्य प्रदेश के उज्जैन से पकड़े गये उत्तर प्रदेश के खूंखार गैंगस्टर विकास दुबे को शुक्रवार सुबह 5.30 बजे कानपुर पहुंचने से पहले ही एनकाउंटर में मार गिराया। गुरुवार शाम को ही उसे उज्जैन से सड़क मार्ग से कानपुर ले जाया गया था, इसी बीच गुना से पुलिस का काफिला गुजरा। जहां साफ तौर पर देखा गया कि पुलिस पांच गाड़ियों विकास को लेकर निकली थी।
गुना से निकली पांच गांड़िया
गुना टोल बैरियर से निकले यूपी पुलिस के काफिले को देखकर ये साफ था कि विकास दुबे को लेकर उज्जैन से लेकर जब उत्तर प्रदेश पुलिस निकली तो पांच गांड़ियां थी। जब तक यूपी पुलिस मध्य प्रदेश में रही तब तक केवल पांच गांड़ियां ही चलती रहीं।
छटवीं गाड़ी कहां से आई
यूपी एसटीफ मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश की सीमा में घुसी तो तब भी गाड़ियों की संख्या यही थी, फिर एकाएक एनकाउंटर स्थल पर पलटी वो गाड़ी कहां से आ गई ये सवाल अब सोशल मीडिया पर पूछा जा रहा है। जिस टीयूवी 300 के पलटने के कारण मुठभेड़ हुई। वह कहां से आई ?
मीडिया को रोका
पुलिस का काफिला जब उत्तर प्रदेश में पहुंचा तो लगातार कवरेज कर रही मीडिया को भी रोक दिया गया। आखिर पूरे मध्य प्रदेश से पीछा तक रही मीडिया को क्यों रोका गया। और घटना स्थल पर वहां से गुजर रहे लोगों को भी रोक दिया। कुछ लोगों का कहना था कि किसी गाड़ी का एक्सीडेंट नहीं हुआ...पुलिस देखने पहुंच रहे लोगों को भगा रही है।
सियासत जारी
जाहिर है विकास दुबे एनकाउंटर के बाद कई सवाल एसे है जिनका जबाब यूपी पुलिस को देना होगा। मुठभेड़ को लेकर सियासत भी लगातार देश प्रदेश में जारी है। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमाभारती ने भी सवाल खड़े कर ट्वीट किये हैं। सोशल मीडिया पर इस पूरे मामले में कहा जा रहा है कि जनभावना को देखकर मुठभेड़ भले ही सही लगे, पर ये विधि सम्मत नहीं हो सकती।
Published on:
10 Jul 2020 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
