इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (आईएचएम) के फाइनल ईयर का छात्र सचिन दाहिया, सेकंड ईयर के छात्र यश श्रीवास्तव और हिमांशु जोशी को निलंबित किया गया है।
(रैगिंग लेने वाले तीन छात्रों को एक सप्ताह के लिए कालेज से निलंबित कर दिया गया, साथ ही उनके अभिभावकों को भी भोपाल बुलवाया गया है।)
भोपाल। इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (आईएचएम) में फस्ट ईयर के छात्र के साथ हुई रैगिंग मामले में तीन छात्रों को निलंबित कर दिया गया है। इनमें फाइनल ईयर का छात्र सचिन दाहिया, सेकंड ईयर के छात्र यश श्रीवास्तव और हिमांशु जोशी के नाम शामिल हैं।
सोमवार को इनके अभिभावकों को बुलाया गया था। लेकिन अभिभावक संस्थान नहीं पहुंच सके। इसके चलते इन्हें एक सप्ताह के लिए निलंबत किया गया है और इस दौरान अभिभावकों को बुलाने को भी कहा गया है।
आईएचएम के डायरेक्टर आनंद कुमार सिंह ने बताया कि रैगिंग बहुत ही संवेदनशील मामला है। पीडि़त छात्र ने धमकी मिलने जैसे आरोप भी लगाए हैं। इसके बाद यह कार्रवाई करना जरूरी समझा। इन छात्रों को अभिभावकों को बुलाने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है।
इनमें से यश के अभिभावक कानपुर में और सचिन के अभिभावक हरियाणा में रहते हैं। सिंह का कहना है इनके अभिभावकों से चर्चा करने के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।